लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
दो मेजर डिस्टिक रोड के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण हेतु केंद्र से 100 करोड़ की राशि स्वीकृत कराने पर सांसद का किया अभिनंदन
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद ने जिला सरक्षक हेमंत कोठारी, जिलाध्यक्ष मनीष बम्ब, संयोजक लक्की ब्यावट के नेतृत्व मे सांसद को ज्ञापन सौंपकर भीलवाड़ा से मुंबई नियमित रूप से रेल सेवा प्रारंभ करने की पुरजोर मांग की गई। ज्ञापन में अजमेर से वाया भीलवाड़ा होकर चलने वाली ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग की गई। सांसद ने आश्वासन दिया कि वे उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर शीघ्र ही भीलवाड़ा से मुंबई नियमित रूप से ट्रेन प्रारंभ करवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
ज्ञापन के पश्चात भीलवाड़ा जिले में दो मेजर डिस्टिक रोड के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण हेतु 100 करोड़ की राशि स्वीकृत कराकर भीलवाड़ा जिले के लिए बड़ी सौगात दिलाने के लिए जिले के सांसद दामोदर अग्रवाल का राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद द्वारा शाल, माला एवं अपर्णा से सांसद कार्यालय में स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब, राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद के जिला महामंत्री मुकेश मेडतवाल, जिला उपाध्यक्ष प्राचीर समदानी, ललित बोहरा, विनोद सुखवाल, जिला सचिव अभिषेक पोखरना, सहसचिव सुशील लोढ़ा, अभिषेक चंडालिया, ललित लोढ़ा, राजेश बाफना, अजीत खींचा, महिला विंग जिलाध्यक्ष श्रीमती नेहा चोरड़िया, महामंत्री कुसुम श्रीश्रीमाल, गिरिराज लढा, अमित व्यास आदि उपस्थित थे।