Home latest आखिरकार प्रवीण सूद फिर से बन गए सीबीआई के निदेशक

आखिरकार प्रवीण सूद फिर से बन गए सीबीआई के निदेशक

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

महेश झालानी वरिष्ठ पत्रकार

आखिरकार कर्नाटक कैडर के आईपीएस प्रवीण सूद को सीबीआई के निदेशक पद के कार्यकाल में एक वर्ष की बढ़ोतरी हो ही गई । सूद पहले से ही इस पद पर कार्यरत है ।

सीबीआई निदेशक पद के चयन के लिए परसो पीएम ऑफिस में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई थी । छह दावेदारों में से किसी का नाम तय नही होने पर सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढा दिया गया है । इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए गए है ।

इस पद के दावेदारों में स्वयं प्रवीण सूद, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा (राजस्थान निवासी), अजय शर्मा (एमपी), दलजीत सिंह चौधरी (यूपी), आरएस भट्ट ( बिहार) और राजीव शर्मा (राजस्थान कैडर) शामिल थे । सीबीआई निदेशक पद के चयन हेतु प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मुख्य न्यायाधीश की कमेटी द्वारा 5 मई को बैठक आयोजित की गई ।

ज्ञात हुआ है कि पीएम चाहते थे कि प्रवीण सूद फिर से सीबीआई के निदेशक बने । लेकिन राहुल गांधी और मुख्य न्यायाधीश सूद के नाम पर सहमत नही थे । सरकार संजय अरोड़ा के पर भी सहमत थी, लेकिन राहुल गांधी और मुख्य न्यायाधीश को यह नाम भी मंजूर नही था । अतः बैठक बिना किसी निर्णय के समाप्त होगई । सूद इसी 25 मई को सेवानिवृत होने वाले है, अतः सरकार की ओर से प्रवीण सूद को पुनः सीबीआई का एक वर्ष के लिए निदेशक नियुक्त कर दिया गया है । अमित शाह के खास संजय अरोड़ा को अन्यत्र नियुक्त किये जाने की संभावना है । वे इसी जुलाई में रिटायर होने जा रहे है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version