लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सदन में दी जानकारी
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय की ओर से देशभर में युवा सहकार-सहकारी उद्यम समर्थन एवं नवाचार योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नए और नवोन्मेषी विचारों वाली नव गठित सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करना है। इतना ही नहीं, इन सहकारी समितियों में महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समूहों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इनके लिए सीट आरक्षित करने का भी प्रावधान किया गया है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सदन में यह जानकारी दी।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि सहकारिता विभाग ने देशभर में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए दर्जनों पहल की और इसके क्षेत्र को व्यापाक रूप से बढ़ाया। जिन पंचायत या गांवों में सहकारी समितियां नहीं शुरू हो पाई, वहां नई प्राथमिक कृषि ऋण समितियों, डेयरी सहकारी समितियों का गठन भी किया गया। सहकारिता विभाग की ओर से ई-सेवाओं के लिए कॉमन सेवा केंद्र, नए किसान उत्पादक संगठनों की स्थापना, खुदरा पेट्रोलियम उत्पाद आउटलेट, सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी विकेंद्रीयकृत अन्न भंडारण योजना, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप की पात्रता, पीएम जन औषधि केंद्र, पी एम किसान समृद्धि केंद्र, ग्रामीण नए जलापूर्ति योजना, पीएम कुसुम योजना, बैंक मित्र सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम, दुग्ध सहकारी समितियों के सदस्यों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मत्स्य किसान उत्पादक संगठनों की स्थापना सहित कई क्षेत्रों में पैक्स के माध्यम से सहायता प्रदान की जाती है।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय की श्वेत क्रांति योजना 2.0 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना का लक्ष्य सहकारी संस्थाओं की पहुंच का विस्तार करना, रोजगार सृजन करना, महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत अगले 5 सालों में डेयरी किसानों को बाजार तक की पहुंच प्रदान करने के साथ दूध खरीद को वर्तमान स्तर से 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है। अब तक 27 राज्यों में 8294 सहकारी डेयरी सोसाइटियां पंजीकृत की जा चुकी है। गत वर्ष दिसंबर में सहकारी मंत्रालय की ओर से करीबन 6600 नए स्थापित सहकारी डेयरी सोसाइटियों का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा करने की दिशा में कार्यरत है। पीएम मोदी समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रहे है।