Home latest प्रदेश में विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है भाजपा- मदन राठौड़

प्रदेश में विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है भाजपा- मदन राठौड़

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
(केसरीमल मेवाड़ा)
मांडलगढ़। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सानिध्य में प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार अग्रसर है। प्रदेश में आमजन से जुड़ी सेवाओं में शिक्षा,चिकित्सा,पेयजल,सिंचाई सहित अन्य सुविधाओं पर सरकार ने अपना पूर्ण फोकस बनाए हुए है। कार्यकर्ताओ को सम्बोधन में राठौड़ ने कहा कि आम भाजपा कार्यकर्ता भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है जिसके चलते प्रदेश व केंद्र में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। आज गुरुवार को त्रिवेणी स्थित सुमेरगढ़ रिसोर्ट पर भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ये विचार व्यक्त किए। विधायक गोपाल खंडेलवाल व कार्यकर्ताओं द्वारा राठौड़ को माण्डलगढ़ दुर्ग की तस्वीर,राजस्थानी पगड़ी,51 किलो फूलों का हार,तलवार भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के साथ भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व विधायक बद्रीप्रसाद गुरुजी,पूर्व मंत्री कालूलाल गुजर सहित अन्य पदाधिकारी गण व माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकरियो ने सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे। इससे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने त्रिवेणी महादेव मंदिर में दर्शन किए व शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक,माला अर्पित कर महादेव का आशीर्वाद लिया। त्रिवेणी में ही राठौड़ ने तेली साहू समाज की नवनिर्मित धर्मशाला का उदघाटन किया व तेली समाज के लोगो को सम्बोधित कर समाज को एकसूत्र में रहकर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की। तेली समाज के कैलाश तेली,पूर्व तेली समाज युवा प्रदेशाध्यक्ष बिट्टू साहू,शिव चन्द्रवाल,लादूलाल साहू सहित समाज के लोगो द्वारा फूलों का हार, राजस्थानी पगड़ी व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version