थाना अधिकारी की अनूठी पहल
समझाइश से पति-पत्नी का 5 साल बाद कराया मिलन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीकर ।(राजेश) सीकर महिला थाना अधिकारी मुनेशी मीणा ने महिला थाना अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक अच्छी पहल करके शानदार उदाहरण पेश किया है । उषा पत्नी भगवती प्रसाद वाल्मीकि निवासी मलसीसर जिला झुंझुनू का पिछले 5 साल से मनमुटाव चल रहा था पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव को कंप्रोमाइज कराते हुए थाना अधिकारी ने दोनों के बीच राजीनामा कराकर फिर से एक नया जीवन जीने की मिसाल पेश की है। हम आपको बता दें कि थाना अधिकारी मुनेशी मीणा ने बताया कि मलसीसर निवासी उषा और भगवती प्रसाद के बीच मनमुटाव चल रहा था और पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे । दोनों को थाने में बुलाकर थाना अधिकारी द्वारा सौहार्दपूर्ण तरीके से समझाइश की गई, जिसके चलते दोनों पति पत्नी फिर से साथ रहने के लिए राजी हो गए और दोनों पति-पत्नी ने थाना अधिकारी मुनेशी मीणा का आभार व्यक्त किया। दोनो ने नए जीवन की शुरुआत करने का संकल्प लिया। थानाधिकारी ने जॉइनिंग के साथ ऐसे पांच मामलों में पति-पत्नी के बीच चल रहै विवाद को सुलझाया है जो अपने आप में एक अच्छी मिसाल है।