पुलिस ने बचाया पति-पत्नी का टूटता रिश्ता?

0
214
- Advertisement -

थाना अधिकारी की अनूठी पहल

समझाइश से पति-पत्नी का 5 साल बाद कराया मिलन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सीकर ।(राजेश)  सीकर महिला थाना अधिकारी मुनेशी मीणा ने महिला थाना अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के साथ ही एक अच्छी पहल करके शानदार उदाहरण पेश किया है । उषा पत्नी भगवती प्रसाद वाल्मीकि निवासी मलसीसर जिला झुंझुनू का पिछले 5 साल से मनमुटाव चल रहा था पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव को कंप्रोमाइज कराते हुए थाना अधिकारी ने दोनों के बीच राजीनामा कराकर फिर से एक नया जीवन जीने की मिसाल पेश की है। हम आपको बता दें कि थाना अधिकारी मुनेशी मीणा ने बताया कि मलसीसर निवासी उषा और भगवती प्रसाद के बीच मनमुटाव चल रहा था और पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे । दोनों को थाने में बुलाकर थाना अधिकारी द्वारा सौहार्दपूर्ण तरीके से समझाइश की गई, जिसके चलते दोनों पति पत्नी फिर से साथ रहने के लिए राजी हो गए और दोनों पति-पत्नी ने थाना अधिकारी मुनेशी मीणा का आभार व्यक्त  किया। दोनो ने नए जीवन की शुरुआत करने का संकल्प लिया। थानाधिकारी ने जॉइनिंग के साथ ऐसे पांच मामलों में पति-पत्नी के बीच चल रहै विवाद को सुलझाया है जो अपने आप में एक अच्छी मिसाल है।

- Advertisement -
Previous articleमहिला थाना अधिकारी की अनूठी पहल
Next articleअपराधों पर रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here