कस्बाथाना में लगाए जा रहे हैं 6 CCTV कैमरे अपराधों पर लगेगी लगाम
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
आदर्श भागर्व
शाहबाद, बारां। कस्बाथाना में अब अपराधों की रोकथाम के लिए कैमरे लगाए जा रहे है। जिसको लेकर पुलिस ने जगह चिह्नित कर कैमरे लगाना तय किया है। जानकारी शुक्रवार दोपहर 1 मिली। थाना अधिकारी योगेश शर्मा, हैड कॉन्स्टेबल अखेराज सिंह, कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया की कस्बें में मुख्य जगहों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था क़ायम रखने के लिए 6 जगहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। बैसे तो 7 जगहों पर लगाए जाना है लेकिन अगली स्वीकृति में एक कैमरा और लगाया जाएगा। सबसे पहले मैन बस स्टैंड माता मंदिर के सामने एक कैमरा, मझोला रोड टावर के पास, बैंक गली के सामने, एक सहराना बस्ती जाने वाले रास्ते आगर रोड पर, एक पलको नदी मझोला रोड, और एक बालिका विद्यालय के पास कैमरा लगाया जा रहा है। बाद में स्वीकृति मिलने पर एक कैमरा बमनगंवा रोड पर लगाया जाएगा।