अपराधों पर रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए

0
77
- Advertisement -

कस्बाथाना में लगाए जा रहे हैं 6 CCTV कैमरे अपराधों पर लगेगी लगाम

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
आदर्श भागर्व

शाहबाद, बारां।  कस्बाथाना में अब अपराधों की रोकथाम के लिए कैमरे लगाए जा रहे है। जिसको लेकर पुलिस ने जगह चिह्नित कर कैमरे लगाना तय किया है। जानकारी शुक्रवार दोपहर 1 मिली। थाना अधिकारी योगेश शर्मा, हैड कॉन्स्टेबल अखेराज सिंह, कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया की कस्बें में मुख्य जगहों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था क़ायम रखने के लिए 6 जगहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। बैसे तो 7 जगहों पर लगाए जाना है लेकिन अगली स्वीकृति में एक कैमरा और लगाया जाएगा। सबसे पहले मैन बस स्टैंड माता मंदिर के सामने एक कैमरा, मझोला रोड टावर के पास, बैंक गली के सामने, एक सहराना बस्ती जाने वाले रास्ते आगर रोड पर, एक पलको नदी मझोला रोड, और एक बालिका विद्यालय के पास कैमरा लगाया जा रहा है। बाद में स्वीकृति मिलने पर एक कैमरा बमनगंवा रोड पर लगाया जाएगा।

- Advertisement -
Previous articleपुलिस ने बचाया पति-पत्नी का टूटता रिश्ता?
Next articleविधायक मुकेश भाकर का निलंबन रद्द
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here