प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भाजपा की डबल इंजन सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर रविवार को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामय उपस्थित रहेगी। ऐसे में जनसभा स्थल के लिए आज सांगानेर के दादिया इलाके में रिंग रोड के नजदीक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ जाकर निरीक्षण किया गया और सभा स्थल को लेकर चर्चा की।
इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, उप महापौर पुनीत कर्नावत सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।