Home education पीसांगन के ओडास स्थित प्राइमरी स्कूल में सोते मिले गुरुजी,वीडियो वायरल

पीसांगन के ओडास स्थित प्राइमरी स्कूल में सोते मिले गुरुजी,वीडियो वायरल

0

 

अजमेर के पीसांगन से खबर।

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क -ओमप्रकाश चौधरी की रिपोर्ट

क्लाश रूम या आरामगाह….

पीसांगन उपखंड क्षेत्र के करनोस ग्राम पंचायत अंतर्गत ओडास स्कूल में एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह क्लाश रूम के अंदर सोते हुए नजर आ रहे हैं बच्चे विद्यालय परिसर में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। शिक्षा विभाग ने वीडियो को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। उपखंड क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में करनोस ग्राम पंचायत अंतर्गत ओडास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्लाश रूम के अंदर एक प्रबोधक शिक्षक नेमीचंद सांखला (माली) जिनके पास विद्यालय के प्रधानाध्यापक का चार्ज भी है सोते हुए दिख रहे हैं। हालांकि हमारा चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को 62 सेकेंड का यह वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इसमें स्कूल के अंदर स्थित कक्षा कक्ष में प्रबोधक शिक्षक नेमीचंद सांखला सोते हुए नजर आ रहे हैं। यह शिक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम सिंह गुर्जर ने बताया कि इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए शिक्षक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जायेंगी। घटनाक्रम को लेकर प्रबोधक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,ओडास,पीसांगन नेमीचंद माली का कहना है कि बच्चों के भोजनावकाश के दौरान तबीयत नासाज होने के चलते लेट गया। इसी दौरान आंख लग गई और लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटनाक्रम के दौरान कुल 55 विद्यार्थियों में से 9-10 बच्चे उपस्थिति थे और कार्यरत अन्य शिक्षक गांव में सर्वे करने गया हुआ था। वायरल वीडियो 10 मई शनिवार का बताया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version