भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर पर सहमति बन गई और दोनों देशों ने सीज फायर की घोषणा भी कर दी। लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए श्रीनगर, जम्मू, उधमपुर सहित कई शहरों में ड्रोन से हमले किए । सीज फायर के समय भी कई लोग कह रहे थे कि पाकिस्तान पर भरोसा करना उचित नहीं है ,क्योंकि यह पलटवार करता है और वही हुआ। पाकिस्तानी सेना की तरफ से जम्मू कश्मीर के अखनूर, पूंछ, नौसेना, श्रीनगर ,आरएसपुरा ,सांबा, उधमपुर में फायरिंग की जा रही है । राजौरी में सेलिंग टॉप और मोटर्रार से हमले किए गए। उधमपुर में ड्रोन से हमला किया गया है। हालांकि अभी तक सेना ने इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसके वीडियो फोटोस भेजे हैं और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा है कि यह कैसा सीज फायर है जहां सीज फायर की घोषणा के बावजूद धमाके हो रहे।
जम्मू कश्मीर राजस्थान पंजाब में फिर ब्लैक आउट
सीज फायर के बाद जम्मू ,कश्मीर ,राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैक आउट कर दिया गया है । बॉर्डर वाले इलाकों की बिजली काट दी गई है। लोगों को घर से नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है। ट्रंप ने ट्वीट करके दी थी सीज फायर की जानकारी दी थी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर पोस्ट किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा रात में उसकी मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं । मैं दोनों देशों को कॉमन सेंस समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।
भारत के विदेश सचिव बोले सीजफायर हुआ
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ में शनिवार दोपहर 3:35 पर भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार दोपहर 5:00 बजे से जमीन हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैनिक कार्यवाही बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वह 12 मई को दोपहर 12:00 बजे फिर बात करेंगे।
राजस्थान के 7 दिनों में फिर से ब्लैकआउट
राजस्थान के भारत पाक सीमा पर स्थित सात जिलों में फिर से ब्लैकआउट का ऐलान हो गया है बाड़मेर में सायरन बजाते रहे श्रीगंगानगर में जारी किया गया है इससे पहले बॉर्डर के सटे जिलों में बाजार खुल गए थे लेकिन उन्हें फिर से बंद कर दिया गया।
पठानकोट में दिखा ड्रोन पंजाब के 7 दिनों में ब्रेकअप
पठानकोट में रात को ड्रोन देखे गए यहां लगातार सायरन बज इसके बाद पठानकोट अमृतसर बरनाला बठिंडा होशियारपुर फाजिल्का और फिरोजपुर में दोबारा से ब्रेक आउट कर दिया गया है और सुना सतर्क हो गई है और इन दोनों को मार गिराया जा रहा है।