Home latest न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित

न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित

0

2025 फरवरी अंत तक ऑल इंडिया में कार्यकारिणी का आगाज होगा पूरा – गौरव थतै राष्ट्रीय अध्यक्ष

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर –यहां गुलाबी नगरी में मंगलवार को राष्ट्रीय , प्रदेश व जिला स्तरीय न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों की टोंक रोड पर स्थित बहुचर्चित गीता अंजलि होटल में मिटिग आयोजित की गई । जिसमें पत्रकार हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की गई । वहीं कार्यक्रम की शुरुआत से पहले हाल ही में भांकरोटा में सड़क हादसे मे मौत हुई उन लोगों के लिए 2 मिनट का मौन धारण करके उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव थतै व प्रदेशाअध्यक्ष ओमप्रकाश कलाल का राजस्थानी रीति रिवाज के अनुसार माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया ।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विकास डाबरा का भी जिला कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया ।  शुभम भार्गव राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सेन, नफीस खान प्रदेश महासचिव, रंजनी वर्मा प्रदेश प्रवक्ता सहित इन पदाधिकारीयों का जयपुर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण चांदा व जिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया  । वहीं कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि 2025 में फरवरी  के अन्त तक ऑल इंडिया में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पूर्ण विस्तार पूरा कर लिया जायेगा।  वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यह संगठन 2022 से चल रहा है । जब-जब पत्रकारों पर संकट आया है जब भी यह संगठन पत्रकारों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर तन, मन ,धन से सहयोग किया है ।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने मीटिंग के दौरान संगठन की नियमावलियों के बारे में सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को अवगत कराया  और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए कई ठोस कदम भी  बताया।

वहीं जिला अध्यक्ष सत्यनारायण चांदा जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को एक-एक करके नियुक्ति पत्र देकर उनको माला पहनाकर बधाई शुभकामनाएं दी।  संगठन के प्रति ईमानदारी वह कर्त्तव्य निष्ठा के साथ काम करने के लिए उनको गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई है ।   मीटिंग के दौरान राजेंद्र कुमार मीणा, मुकेश प्रजापति, योगेश कुमार गुप्ता, राधेश्याम जाट, दीपक शर्मा, चंद्रभान सक्सेना, गोपाल लाल कुम्हार, नरेंद्र कुमार तिवारी, सरिता मीना, अशोक प्रजापत, पवन कुमार खंडेलवाल, लोकेश कुमार गुप्ता, अरविंद योगी, नानगराम शर्मा, पूनम , मनोज प्रजापत सहित कई और लोग भी संगठन के कार्यक्रम के दौरान साथ में मौजूद रहे थे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version