Home latest गाड़िया लुहार परिवार की बेटी की शादी में चैरिटेबल ट्रस्ट ने की...

गाड़िया लुहार परिवार की बेटी की शादी में चैरिटेबल ट्रस्ट ने की मदद

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भुसावल, भरतपुर। ( राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट ) कस्बा भुसावर में गाड़िया लुहार परिवार की एक बेटी की शादी में सेठ गूजरमल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सहयोग किया गया है। जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने ट्रस्ट का दिल से आभार जताया है। ट्रस्ट के सदस्य सतेंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा में निवास करने वाले गाड़िया लौहार नैना की बेटी डाला की 25 दिसंबर ,बुधवार को शादी है। पार्षद अमर सिंह द्वारा जरूरतमंद गाड़िया लोहार परिवार की मदद हेतु सेठ गूजरमल चैरिटेबल ट्रस्ट से अपील की गई। जिस पर ट्रस्ट के पदाधिकारी वेदवृत जी गुप्ता ने जरूरतमंद परिवार को भोजन सामग्री भेजी। जिसे ट्रस्ट के पदाधिकारी सुभाष चंद्र सिंघल, विजय कुमार गुप्ता, अमृत मित्तल, ब्रह्म प्रकाश गुप्ता, रोहित जिंदल, शुभम गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने बेटी एवं उसके पिता को सामग्री सौंपते हुए वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। सेठ गुजरमल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए सभी ने आभार जताया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version