Home latest नरेश मीणा को रिहा करने के लिए सरकार को 10 दिन का...

नरेश मीणा को रिहा करने के लिए सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

टोंक से कजोड़ गुर्जर की रिपोर्ट

– टोंक- देवली उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा सहित दर्जनों लोगों को रिया करने की मांग को लेकर आज तक के नगर फोर्ट में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए नरेश मीणा सहित अन्य लोगों को लिया करने और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है। पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रहलाद गुंजल ने मंच से आह्वान करते हुए कहा कि नरेश मीणा को रिहा करने समेत ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा देने और न्यायिक जांच की मांग पर सरकार सकारात्मक पहल करें। गुंजल ने 10 दिन बाद राजधानी में घेराव करने की चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिन बाद जयपुर में ईंट से ईंट बजा देंगे।

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा सरकार ने सम्राट का गांव में बहन बेटियों पर अत्याचार किया है वह बर्दाश्त से बाहर है सरकार को चाहिए कि वह पीड़ितों को न्याय दें श्री लंबे समय से जेल में बंद निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा और अन्य कार्यकर्ताओं को रिहा करें प्रताप सिंह का आशीर्वाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से नरेश मीणा के साथ है जहां-जहां भी किसी के साथ अन्याय होगा कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी गुर्जर आएगी हम जल्दी ही जयपुर में मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे और सचिवालय का घेराव करेंगे यदि सरकार ने नरेश मीणा को लिया नहीं किया तो आंदोलन करने पर हमें मजबूर होना पड़ेगा प्रताप सिंह खत्री आवास में भी सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है ।

मंच पर ही देवली एसडीएम मुकेश मीणा और एएसपी मोटाराम बेनीवाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार से नरेश मीणा को रिहा करने समेत सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने की मांग की।

उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के थप्पड़ कांड के बाद हुए उपद्रव और फिर नरेश मीणा समेत 42 लोग जेल में बंद हैं। मामले में सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम और किरोड़ी मीणा ने समरावता आकर मुआवजे का आश्वासन दिया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नरेश मीणा समेत जेल में बंद सभी लोगों को रिहा करने समरावता मामले की न्यायिक जांच नुकसान का मुआवजा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज नगरफोर्ट में महापंचायत का आयोजन हुआ इसमें कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, करणी सेना के महीपाल सिंह मकराना, केसी घुमरिया, टीकाराम मीणा, मुस्लिम महासभा के मोहसिन रशीद, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा बाप पार्टी के विधायक और मध्यप्रदेश के दो विधायक मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आए समर्थक मौजूद रहे।

महापंचायत को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता बंदोबस्त किए। सभा स्थल पर आने वाले रास्तों पर जगह जगह बेरिकेडिंग कर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की गई।हालांकि शांतिपूर्ण सभा होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version