Home latest मुकेश मीणा पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित

मुकेश मीणा पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव 2025 में मुकेश मीणा पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित हुए । उन्होंने  रूपेश टिंकर को 221 वोटो से पराजित किया।  महासचिव पद पर मुकेश चौधरी निर्वाचित हुए । उपाध्यक्ष पद पर मोनिका शर्मा और परमेश्वर शर्मा निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर विकास शर्मा निर्वाचित हुए। जयपुर के पत्रकारों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहां के पत्रकारों के लिए व्यवहार और आपसी भाईचारा ही सबसे महत्वपूर्ण  है।

अध्यक्ष पद के चारों  प्रत्याशियों को मिले वोटो की संख्या इस प्रकार

अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी थे

अभय जोशी को 163 वोट ,अमरदीप शर्मा को 101,  वीरेंद्र सिंह राठौड़ बिल्लू बना को 138 , मुकेश कुमार मीणा को 410 वोट  विजयी घोषित किया गया और रुपेश कुमार टिंकर को 169 वोट मिले।

महासचिव पद पर चार प्रत्याशियों को मिले वोटो की संख्या इस प्रकार है

मुकेश चौधरी 295 वोट विजयी घोषित ,योगेंद्र शर्मा पंचोली 210 वोट, राजकुमार शर्मा जकड़ी 287 वोट ,रामेंद्र सोलंकी 188 वोट मिले।

उपाध्यक्ष पत्र तीन प्रत्याशी

उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मोनिका शर्मा को 520 वोट मिलने पर विजयी घोषित किया गया ।परमेश्वर प्रसाद शर्मा को 448 वोट मिले पुष्पेंद्र सिंह 433 वोट मिले।

कोषाध्यक्ष पत्थर मिले वोटो की संख्या इस प्रकार है

कोषाध्यक्ष पद पर विकास शर्मा को 302 वोट मिलने पर विजय घोषित किया गया। अनिल त्रिवेदी को 299 वोट ,नमो नारायण अवस्थी को 234 वोट और धर्मेंद्र सिंह को 138 वोट मिले।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version