मनमीत की ‘माइनस चार से प्लस पचास तक’ पुस्तक का विमोचन 21 को

0
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। ग्रासरूटर मीडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित पाठक पर्व में इस बार दो महत्वपूर्ण पुस्तकों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ द्वारा रचित “तुलसीदास” पर देवांशु झा और सिसिर के बोस और सुगता बोस द्वारा संपादित “एन इंडियन पिलग्रिम – सुभाषचंद्र बोस की जीवनी” पर राव शिवपाल सिंह पाठक के रूप में अपने विचार साझा करेंगे।
पाठक पर्व की शुरुआत में ‘माइनस चार से प्लस पचास तक’ मनमीत की कविताएं का विमोचन भी किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 21 दिसंबर, शनिवार को सायंकाल 4 बजे राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के मोहनसिंह मेहता सभागार में आयोजित होगा। फाउण्डेशन के प्रवक्ता सुरेन्द्र बैरवा ने बताया कि पाठक पर्व का उद्देश्य पुस्तकों की कथा वस्तु पर चर्चा करना और यह समझना है कि किसी पुस्तक को क्यों और किस प्रकार पढ़ा जाना चाहिए।
यह आयोजन न केवल पुस्तकों पर विचार-विमर्श का मंच है, बल्कि यह पाठकों के बीच ज्ञानवर्धन और साहित्यिक चर्चा को बढ़ावा देने का भी एक प्रमुख अवसर है। पाठक पर्व एक प्रकार से पाठकों का दिवस होता है, जो उनकी साहित्यिक रुचियों और ज्ञान की विस्तार से समीक्षा करता है।

- Advertisement -
Previous articleहींग एक गुण अनेक
Next articleपीएम को ज्ञापन देने से पहले ही किसानों की गिरफ्तारी
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here