लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मुंबई -नासिक। आजकल विवाह के पूर्व और विवाह के बाद युवक युवतियों में शारीरिक संबंध बनाना आम बात हो गई लेकिन ये न तो यह सामाजिक रूप से स्वीकार्य है और मैं ही विधिक रूप से। यह इस तरह से समाज में बढ़ती हुई विकृति है। ताजा मामला नासिक का है जहां आयकर विभाग में कर्मचारी ने अपनी मंगनी होने के बाद अपनी होने वाली पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। होने वाले पति ने इसका विरोध किया और शादी करने से इनकार कर दिया और कहा की यदि शादी करनी है, तो पहले मंगेतर से संबंध तोड़ने होंगे युवती ने साफ इनकार कर दिया और उसे दहेज प्रताड़ना के मामले में फसाने की धमकी दे दी, जिसके चलते मानसिक रूप से परेशान युवक ने आत्महत्या ट कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक के शव के पास उसका हस्तलिखित सुसाइड नोट मिला।
मंगेतर में मानसिक रूप से परेशान होकर दी जान
नासिक के रहने वाले हरेराम उर्फ सत्यनारायण पांडे की शादी मोहिनी पांडे से तय हुई थी ष मंगनी के बाद हरेराम और मोहीनी में बातचीत भी होने लगी लेकिन कुछ दिनों बाद ही हरेराम को अपनी होने वाली पत्नी मोहिनी के चरित्र पर शक होने लगा और जब उसने इसकी खोजबीन की ,तो हरेराम ने मोहीनी के कथित प्रेमी सुरेश पांडे के साथ उसे रंगे हाथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। जब हरेराम ने इस पर मोहिनी से आपत्ति दर्ज की और विवाह से इनकार किया और शादी करने की स्थिति में शर्त रखी की उसे अपने मंगेतर से संबंध तोड़ने पड़ेंगे , तो मोहिनी में सुरेश पांडे से रिश्ता तोड़ने से साफ इनकार कर दिया और हरेराम को उल्टा दहेज के केस में फंसाने की धमकी दे दी। जिससे परेशान होकर हरेराम ने आत्महत्या कर ली।
सरकारी कर्मचारी होने के चलते डर गया हरेराम
हरिराम आयकर विभाग में कार्यरत था इसलिए उसे पता था कि यदि दहेज प्रताड़ना का उस पर मुकदमा लगेगा तो उसके लिए खतरनाक हो सकता है। परिवार और सामाजिक प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित हरे राम मानसिक रूप से परेशान रहने लगा ।अपनी होने वाली मंगेतर द्वारा मानसिक उत्पीड़न और उसके साथियों द्वारा दी जा रही धमकियों से परेशान होकर हरे राम उर्फ सत्यनारायण पांडे ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। हरिराम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी थे और वर्तमान में नासिक में पोस्टेड थे।
सुसाइड नोट से खुला आत्महत्या का राज
अगर हरिराम पांडे उर्फ सत्यनारायण पांडे का सुसाइड नोट नहीं मिलता तो आत्महत्या का राज नहीं खुलता । हरेराम के पडौसियों ने बताया कि जब हरे राम के घर के बाहर तीन-चार दिन तक दूध के पैकेट पड़े और बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर हरिराम का शव मिलाष पुलिस में जब जांच पड़ताल की तो सुसाइड नोट मिला, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ।
परिजनों ने कराया मंगेतर उसके प्रेमी और साथियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज
हरिराम के भाई हरे कृष्णा पांडे ने नासिक पुलिस थाने में हरे राम की होने वाली पत्नी मोहिनी पांडे, प्रेमी सुरेश पांडे, और मयंक मुनेंद्र पांडे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने , प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया। परिजनों का आरोप है उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया । हरिराम ने सामाजिक शर्मिंदगी के डर से यह कदम उठा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। लेकिन एक युवक अपनी ही मंगेतर के अवैध संबंधों के चलते जिंदगी की जंग हार गया।