Home crime शाहबाज उर्फ शानू हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार

शाहबाज उर्फ शानू हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बनी सिंह मीणा की रिपोर्ट

खबर गंगापुर सिटी से है जहां डीएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है । डीएसटी  टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश सानू उर्फ शाहबाज को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंगापुर सिटी थाना में 25 जून 2024 को एक मामला दर्ज हुआ था। जिसमें मारपीट, हत्या के प्रयास और एससी एसटी एक्ट की धारा 3 सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

2 आरोपी पूर्व में हो चुके गिरफ्तार

इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुके थे।  शाहबाज पर हत्या के प्रयास का आरोप भी दर्ज है।  आरोपित लंबे समय से फरारी काट रहा था। आरोपित  पर पुलिस ने ₹2000 का इनाम घोषित कर रखा था।  पुलिस की डीएसटी  टीम ने लगातार पीछा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये रहे डीएसटी टीम में शामिल

यह रहे टीम में शामिल पुलिस की डीएसटी टीम में   वृताअधिकारी संतराम मीना, कांस्टेबल कैलाश चंद्र ,विजय सिंह, जितेंद्र कुमार, घनश्याम सिंह और राजेंद्र धाकड़ शामिल रही।  इनकी मेहनत से हत्या के प्रयास का आरोपी  शाहबाज उर्फ सानू गिरफ्तार हो सका।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version