मकराना नगर परिषद में पैराफेरी और पटवार क्षेत्र को शामिल होने पर आभार व्यक्त किया
रिपोर्टर अब्दुल सलाम गैसावत
मकराना। मकराना नगर परिषद में पैराफेरी और पटवार क्षेत्र को शामिल किए जाने पर गरीब नवाज कॉलोनी और लौहरपुरा के नागरिकों ने विधायक जाकिर हुसैन गैसावत का आभार व्यक्त किया।
विधायक गैसावत ने इस अवसर पर कॉलोनी के निवासियों से संवाद किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मकराना के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके विकासात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। इस मौके पर मोहम्मद हारून मारसाब मुजफर.अली ईसराइल, इस्लाम जोया, अमरूद्दीन लौहार, तेली.सिकन्दर तेली.समद हिकरा अरशद चौधरी सराफत खत्री .हमीद हिकरा. मजीद गहलोत.रियाज़ अहमद.गुड्डू गौड़.फ़िरोज देसवाली. ईरशाद. हमीद गहलोत. इरफ़ान हिंडौन.टीपू गौरी.इमरान तेली.सहित सहित अनेक साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।