Home latest मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत का आभार व्यक्त किया

मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत का आभार व्यक्त किया

0

 

मकराना नगर परिषद में पैराफेरी और पटवार क्षेत्र को शामिल होने पर आभार व्यक्त किया

रिपोर्टर अब्दुल सलाम गैसावत

मकराना। मकराना नगर परिषद में पैराफेरी और पटवार क्षेत्र को शामिल किए जाने पर गरीब नवाज कॉलोनी और लौहरपुरा के नागरिकों ने विधायक जाकिर हुसैन गैसावत का आभार व्यक्त किया।

विधायक गैसावत ने इस अवसर पर कॉलोनी के निवासियों से संवाद किया और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मकराना के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्थानीय लोगों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके विकासात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा की। इस मौके पर मोहम्मद हारून मारसाब मुजफर.अली ईसराइल, इस्लाम जोया, अमरूद्दीन लौहार, तेली.सिकन्दर तेली.समद हिकरा अरशद चौधरी सराफत खत्री .हमीद हिकरा. मजीद गहलोत.रियाज़ अहमद.गुड्डू गौड़.फ़िरोज देसवाली. ईरशाद. हमीद गहलोत. इरफ़ान हिंडौन.टीपू गौरी.इमरान तेली.सहित सहित अनेक साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Previous articleकरंट लगने से महिला किसान की मौत
Next articleपी.एस. एकेडमी में एस.यू.पी.डब्लू शिविर संपन्न
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version