महिलाओं को दिया आत्मरक्षा और घरेलू हिंसा से बचाव का प्रशिक्षण

0
143
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम आयोजित

भीलवाडा,ँ विनोद सेन -राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को जिले में सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र में जिला परियोजना प्रबंधक नागेंद्र तोलबिया, पुलिस विभाग से जिला स्तरीय कमांडो राज कुमारी चौधरी ने समूह से जुड़ी महिलाओं को चौथे दिन समापन कार्यक्रम में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान महिलाओं को आगे आकर खुद की सहायता करने योग्य बनने प्रेरित किया।

प्रशिक्षण में जिला प्रबंधक राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि महिलाओं को ऑडिट प्रशिक्षण के साथ साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं घरेलू हिंसा रोकथाम के कानून की जानकारी दी गई व शारीरिक फिटनेस के लिए योग का महत्व बताया गया।

प्रशिक्षण में जिले से करीब 50 एसएचजी ऑडिटर 30 वीओए ऑडिटर उपस्थित हुए। इस तरह के प्रशिक्षण आगे भी कराए जाएंगे ताकि समूह की सभी सदस्य सषक्त बन सके । कार्यशाला में सरोज शर्मा, संध्या बैरवा, भगवती मीणा, धीरज कवर एवं प्रियंका भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here