महिला के कपड़े पहन लुटेरों ने एटीएम से उड़ाए 3.95 लाख

0
58
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

गंगापुर सिटी (बनी सिंह मीना)। आदर्श नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में अल सुबह लूट की वारदात हुई। 5 से 6 लुटेरे पिकअप गाड़ी से आए। सुबह 2:54 बजे गैस कटर से एटीएम काटा। 3 लाख 95 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। महज 8 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। चौंकाने वाली बात यह कि सभी लुटेरों ने महिलाओं के कपड़े यानी साड़ी पहन रखी थी।
सूचना मिलते ही उदेई मोड़ थाना अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में लुटेरों की संख्या 5 से 6 दिखी। सभी ने महिलाओं के कपड़े पहने थे। पुलिस ने आसपास की कॉलोनियों में तलाशी अभियान चलाया।
थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात से शहर के लोग हैरान हैं। गंगापुर सिटी में पहली बार किसी एटीएम में लूट हुई है।
बैंक की लापरवाही भी सामने आई। एक्सिस बैंक के अंदर ही यह एटीएम था, लेकिन वहां कोई गार्ड नहीं था। बैंक प्रबंधक रविंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शुरुआत में ज्यादा कैश लूटने की आशंका थी। क्योंकि इस एटीएम से पैसा निकाला और जमा किया जाता है। बाद में स्टेटमेंट से पता चला कि 3 लाख 95 हजार रुपए की लूट हुई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here