महिला दिवस पर उत्कृष्ट मातृत्व सेवाओं के लिए सेवा प्रदाताओं का किया सम्मान

0
79
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा, (विनोद सेन) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले में गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सा अधिकारियों, निजी संस्थानों और सेवा प्रदाताओं को ग्रामीण हॉट में आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख  बरजी देवी व अन्य अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि जिला चिकित्सालय शाहपुरा को 441 गर्भवती महिलाओं को 4 या अधिक एएनसी सेवाएं प्रदान करने पर, सीएचसी गुलाबपुरा को 514 महिलाओं को 12 सप्ताह पूर्व एएनसी सेवाओं हेतु पंजीकृत करने पर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, शहरी पीएचसी बापूनगर को 903 महिलाओं को एएनसी सेवाएं देने पर, सांगानेर को 803 गर्भवती महिलाओं का 12 सप्ताह पूर्व पंजीकरण सुनिश्चित करने पर व चंद्रशेखर आजाद नगर को 313 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान व सेवाएं प्रदान करने पर टीम अवार्ड दिया गया।

जिले में मातृत्व स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में विशेष रूप से, काबरा सोनोग्राफी केंद्र, भीलवाड़ा द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत राज्य सरकार की मॉ वाउचर योजना के अन्तर्गत जारी कूपन के आधार पर 177 गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ देने पर विशिष्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here