Home latest मातृ सम्मेलन आयोजित

मातृ सम्मेलन आयोजित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के अलीगढ़ कस्बे में शिक्षा भारती द्वारा संचालित माध्यमिक सरस्वती विधा मंदिर  विद्यालय में मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अथिति  जिला प्रमुख सरोज बंसल थी, अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य राखी वर्मा रही एवं भारती शिक्षा समिति सचिव दिनेश गौतम बौद्धिक वक्ता रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा मंडल लक्ष्मी नारायण मीना,महिला मंडल अध्यक्ष मोनिका जैन शामिल थे । मां शारदे की पूजा अर्चना एवं प्रार्थनाके साथ कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें कक्षा द्वितीय के छात्र दर्शन गौतम ने सनातन संस्कारों दर्शाते हुए  संस्कृत में पंचदेवों के मंत्रों का उच्चारण किया । संस्कृति कार्यक्रम  में बालक बालिकाओं में मनमोहक प्रस्तुति दी इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रेरित किया जाता है तथा शिक्षा संस्कारों से मिलती है तथा मातृ शक्ति को अपने बालक को अच्छे संस्कार वान बनाना चाहिए ।प्रधान चार्य राखी वर्मा ने कहा कि बालकों में अच्छे संस्कार देने में माताएं सहायक होती है ।

उनसे बेहतर संस्कार अन्य कोई नही दे सकता । बौद्धिक वक्ता दिनेश गौतम ने कथा,कहानी एवं वर्तमान परिपेक्ष की सत्य घटनाओं दृष्टांत के साथ मातृ शक्ति को अपने संतान को अच्छे संस्कार की शिक्षा देनी चाहिए क्योंकि मां बालक की प्रथम गुरु होती है।इस अवसर पर समिति संरक्षक रमेश चंद समिति अध्यक्ष महेंद्र बजाज,सुभाष चतुर्वेदी,नरेश अग्रवाल,भास्कर चतुर्वेदी,संस्था प्रधान हरिशंकर चौधरी,सहायक प्रधानाचार्य मोहन चौधरी, शंकर लाल,पप्पू लाल सैनी, नवनीत शर्मा, रमेश प्रजापत, जगदीश सैनी,मुरारी लाल सैनी,रामवतार सैनी,एवं शिमला शर्मा ,रेखा शर्मा,लक्ष्मी,शर्मा,ललिता शर्मा,मनभर, श्यामा,मीनाक्षी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा विष्णु दत्त शर्मा,महेंद्र सोयल,राजेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण मीना आदि गणमान्य आदि मातृ शक्ति मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version