वेद मंत्रों के साथ पंचकुंडीय यज्ञ संपन्न
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
शाहबाद बारां से आदर्श भार्गव
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय समरानिया में वैदिक धर्म ग्रंथ यात्रा व विद्यारंभ संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। पारी प्रभारी मानकचंद वैष्णव व प्रचार प्रमुख सुनील सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के अवतरण को बसंत महोत्सव के रूप में मनाया जिसके उपलक्ष्य पंच कुण्डीय ज्ञान यज्ञ पाटी पूजन संस्कार और धार्मिक धर्म ग्रंथ यात्रा का प्रारंभ समरानिया हनुमान मंदिर से पंडित हरीश जी के पावन सानिध्य में पूजा अर्चना करके वेद धार्मिक ग्रंथों तथा शास्त्रों को मुख्य मार्ग से निकाला गया जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं स्वागत किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक हरिचरण मेहता एवं बृजेश मेहता पंचकुंडीय महायज्ञ में मुख्य यजमान रहे विद्या आरंभ संस्कार महायज्ञ में 14 भैया बहिनों का विद्या आरंभ संस्कार हुआ
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने सभी नव प्रवेश लेने वाले भैया बहिनों ने एवम् आगंतुक विवाहित 10 जोड़े ने विद्यालय के आचार्य दीदी सहित महायज्ञ में आहुति दिलवाई और विश्व कल्याण व आरोग्य की कामना की तत्पश्चात प्रातः 11 बजे 11 शिशु भैया बहिनों का 11 जोडे़ यजमान के अद्भुत योग व सानिध्य में विद्यारंभ व पाठी पूजन संस्कार सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिसर में यज्ञशाला बनाई गई, जिसमें हवन-पूजन व यज्ञ विधान संपन्न हुआ। *वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ विद्यारंभ संस्कार* गायत्री शक्ति पीठ नाहरगढ़ के आचार्य घांसीलाल नागर , घनश्याम नागर ने विद्यारंभ संस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वैदिक धर्म में विद्यारंभ संस्कार द्वारा बालक का प्रथम बार विद्यालय में प्रवेश कराकर उसके उज्जवल भविष्य के लिए ।संस्कार के इस अवसर पर सभी शिशुओं को लेखन सामग्री प्रदान की गई। इस पुनीत व परमार्थ के कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के आचार्य चेतन कुमार मेहता, रणजीत कुशवाह,पूनम कुमारी मेहता, वंदना मंडल, गुड़िया वर्मा, भावना मेहता, प्रीति मेहता, धनराज मेहता, जितेंद्र मेहता, राकेश विश्वास , आजाद ओझा, सुनील, ओझा, पूर्ति मेहता, मोनिका मेहता, आदि ने भी सहयोग दिया ।उपस्थित अतिथियों ने भी इस संस्कार में भाग लिया और शिशुओं को आशीर्वाद दिया। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया।