Home crime लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने 5 व्यापारियों तो धमका...

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने 5 व्यापारियों तो धमका कर मांगी फिरौती

0

 

लॉरेंस के गुर्गे रोहित गोदरा की धमकी से कुचामनसिटी में दहशत

मांगी दो व पांच करोड़ की फिरौती

मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं, अंजाम भुगतने के लिए रहना

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कुचामनसिटी से विमल पारीक की रिपोर्ट

डीडवाना ,कुचामन।  जिले के कुचामन सिटी के 5 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा द्वारा फिरौती के लिए कॉल पर धमकाने का मामला सामने आया है जिससे पूरे शहर में हड़कप मंच गई।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के आतंक का जाल अब छोटे शहरों और कस्बों तक फैलने लगा है , जिले के कुचामन सिटी में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है, सिटी के 5 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा द्वारा फिरौती के लिए कॉल पर धमकाने का मामला सामने आया है, कथित तौर पर रोहित गोदारा ने व्यापारियों को दो दिन में फिरौती की रकम देने की बात कही है और रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है, इसके बाद व्यापारीयो ने पुलिस से संपर्क किया है।

शहर के पांच व्यक्तियो को गैंगस्टर रोहित गोदरा के नाम से धमकी भरे कॉल और मैसेज भेजकर दो व पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी वीरेंद्र व रोहित ने जान से मारने की धमकी देते हुए वॉट्सअप कॉल और ऑडियो संदेश भेजे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दो दिन में कर दो पैसे का इंतजाम”, वॉयस रिकॉर्डिंग भी आई सामने :-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में सामने आया कि शुक्रवार व शनिवार और आज रविवार को व्यापारीयो के व्हाट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया था , कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को रोहित गोदारा व वीरेन्द्र बताया ओर व्यापारी से रुपए की डिमांड की, उसने कहा कि 2 दिन में पैसे की व्यवस्था कर दो , इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज भी आया, जिसमें कहा गया कि “मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं, अगर दो दिन के अंदर-अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो जान को खतरा हो सकता है.” वॉयस मैसेज में गोदारा ने यह भी कहा कि “अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे।
वॉयस मैसेज इस लिए भेजा है कि आपको ये नही लगा कि कोई फेक है ये कोई फेक नही में मेरी आवाज पहचान लेना।

मामले में फिलहाल दर्ज हुई FIR :-

इसके बाद व्यापारी कुचामन पुलिस थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, थाने से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में तीन अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई है ,अभी पूरी तरह ये स्पष्ट नही हुआ कि व्यापारी को यह कॉल रोहित गोदारा ने ही किया है या किसी ओर ने, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फिरौती के लिए वॉट्सऐप पर फोन कर दी धमकी :-

कुचामन शहर के पेट्रोल पंप, प्रॉपर्टी, होटल, किराना और कांट्रेक्टर जैसे व्यवसायों से जुड़े व्यापारियों को धमकी भरे फोन किए गए। अभी तक तीन व्यापारियों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत और ऑडियो सबूत सौंपे हैं। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का रोहित गोदारा व वीरेन्द्र बताया और व्यापारियों से कहा- आप हमारा सहयोग करें, हम आपका सहयोग करेंगे।

टीम जुटी है जांच में :-

कुचामन थानाधिकारी जगदीश के साथ साथ पुलिस उपाधीक्षक अरविंद भी मामले में गहनता से पड़ताल में जुटे हुए है। अरविंद रविवार को पूरे दिन थाने में बैठकर इस प्रकरण की जांच में साइबर टीम की मदद से मॉनिटरिंग करते रहे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस कुछ स्थानीय बदमाशों से भी जानकारी जुटा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version