Home latest लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 का संभागीय अधिवेशन लायंस क्लब...

लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 का संभागीय अधिवेशन लायंस क्लब भीलवाड़ा के आतिथ्य में हुआ संपन्न

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सभी क्लबो द्वारा बैंड बाजो की धुन पर नाचते गाते रंग बिरंगी वेशभूषा में बैनर प्रस्तुतिकरण दी

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई 2 का संभागीय अधिवेशन स्थानीय नगर परिषद सभागार में लायंस क्लब भीलवाड़ा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए संभागीय अध्यक्ष लायन राकेश पगारिया ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सर्वाेच्च धर्म है, और लायंस क्लब इन उद्देश्यों को लेकर निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन का नाम दृष्टि रखा गया है। जिसके पीछे मूल उद्देश्य यह है कि अंधत्व निवारण के तहत नेत्रहीन व्यक्तियों को अधिकाधिक नेत्र ज्योति प्रदान की जाए। समारोह के मुख्य अतिथि नई दिल्ली से आए पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन विनोद खन्ना ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में सभी क्लबो को मिलकर एक ट्रस्ट का निर्माण कर एलसीआईएफ से अनुदान ले पीड़ित मानवता के लिए कोई स्थाई प्रकल्प प्रारंभ कर कार्य किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में उदयपुर से आए पूर्व मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन अरविंद शर्मा ने अधिवेशन का उद्घाटन कर लोगों द्वारा किए जा रहे हैं सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का आह्वान किया। उप प्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन ने लायनिज्म की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों को तन मन धन से सेवा कार्य करते रहने के लिए प्रेरणास्पद उद्बोधन प्रदान किया। पूर्व प्रांतपाल लायन दिलीप कुमार तोषनीवाल ने लायेनिज़्म के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर स्वयं के संतुष्टि के लिए एवं समाज के वंचित व्यक्तियों का सहयोग कर उनका उत्साह वर्धन करने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये। एवं अधिक से अधिक सेवा कार्य कर लायंस की ब्रांड इमेज बनाने हेतु प्रयास करने के लिए सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया। संभाग में कुल 463 सदस्य हैं। जोन चेयरमैन लायन मनोज चंडालिया, लायन श्यामसुंदर समदानी एवम सीए दिलीप गोयल द्वारा अपने-अपने क्लबों की सेवा गतिविधियों को सभी के सामने संक्षेप में प्रस्तुत किया। तत्पश्चात संभागीय अध्यक्ष लायन राकेश पगारिया एवं संभाग की प्रथम महिला रीना पगारिया द्वारा सभी क्लबों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनके बैनर को ससम्मान प्राप्त कर उनके कार्यों के लिए बहुत बहुत बधाइयां प्रदान की। सभी क्लबो द्वारा बैंड बाजो की धुन पर नाचते गाते रंग बिरंगी वेशभूषा में बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ बैनर प्रस्तुतिकरण दी। संभागीय अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों के साथ में विभिन्न क्लबों एवं व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन रचना मेहता व अभिषेक खजांची द्वारा किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version