- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
करौली से नवीन शर्मा
करौली। जिले में आज़ फिर कोहरे से जनजीवन प्रभावित। मकर संक्रांति पर निकली धूप के बाद आज़ अल सुबह से ही अत्यधिक कोहरा पड़ने व सर्द हवाओं के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। कोहरे के कारण जहां गेहूं व चना की फसलों को फायदा होगा। वहीं लोगों में मौसम में आए बदलाव के कारण घरों में हीटर व अलाव जला कर हाथ सेंकते दिखें।कोहरे की अधिकता के कारण दृष्यता कम होने की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखे, लाइट्स जलाकर वाहन चालक मुख्य सड़क से गुजरते हुए नज़र आए।
बिजीवलिटी केवल 30 मीटर तक
कल मकर संक्रांति पर्व पर मल मास खत्म होते ही बाजारों में लौटी रौनक तो वंही आज कोहरे के चलते बाजार खुले देर से।
- Advertisement -