लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल सम्बोधन
अजमेर। (नितिन मेहरा) अजमेर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने फॉयसागर रोड स्थित CRPF ग्रुप केंद्र 2 में आयोजित 14वें रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मेले का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में देशभर के 45 स्थानों पर 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान अजमेर में 755 नवनियुक्तों को विभिन्न सरकारी विभागों में उनकी नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह रोजगार मेला युवाओं के सपनों को साकार करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार युवाओं को सशक्त और रोजगारपरक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने नवनियुक्त युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर उनके जीवन में नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे देश की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने कार्य के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर नवनियुक्तों को शुभकामनाएं दीं और रोजगार मेले की महत्ता पर प्रकाश डाला। यह रोजगार मेला आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन के केंद्र सरकार के संकल्प को दर्शाता है।