Home latest श्री कामखेड़ा बालाजी धाम पर, महारुद्राभिषेक, सुंदरकांड के पाठ एवं छप्पन भोग

श्री कामखेड़ा बालाजी धाम पर, महारुद्राभिषेक, सुंदरकांड के पाठ एवं छप्पन भोग

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

हेमराज शर्मा की रिपोर्ट

हनुमान जयंती पर दिनभर दर्शनार्थियों का दर्शन का सिलसिला जारी रहा, महाप्रसादी का भी भक्तों ने लिया आनंद,,

झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया धूमधाम से बालाजी झंडा समिति के तत्वाधान मे प्रातः काल से ही हनुमान जी महाराज का विशेष महा श्रृंगार किया गया जिसमें मंदिर पुजारी दीपक वैष्णव ने बताया कि हनुमान जी महाराज का सुगंधित विभिन्न प्रकार के इत्रों द्वारा मिश्रित कर सिंदूर वर्क सहित श्रृंगार किया गया श्रृंगार के उपरांत हनुमान जी महाराज का विद्वान आचार्य के द्वारा वेद मंत्रों के साथ दही दूध घी शहद केसर मावा मिष्ठान पान पंचामृत से महा अभिषेक किया गया। हनुमान जी महाराज के अभिषेक के बाद बालाजी झंडा समिति द्वारा 56 भोग लगाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की मिठाई लड्डू कलाकंद फल फूल काजू कतली चना भूमडा मखाना मिश्री पान बीड़ा मिठाइयां व्यंजनों के द्वारा कंदमूल फल आदि से हनुमान जी महाराज को भोग लगाया गया । बालाजी झंडा समिति के सभी सदस्यों द्वारा वेद मंत्रों के साथ हवन एवं महा पूर्णाहुति की गई इसके उपरांत महा प्रसादी वितरित की गई इससे पूर्व कस्बे में जगह-जगह स्वागत द्वारों पर अखाड़ा प्रदर्शन कलाकारों का भव्य स्वागत किया गया । अखाड़ा प्रमुख रामस्वरूप गुरु ने बताया कि कलाकारों द्वारा अलग-अलग हैरतअंगेज करतब दिखाए गए वहीं पहलवानों द्वारा तलवार लाठी चक्र भाला आदि कलाओं का प्रदर्शन किया गया । व्याख्याता मधुसूदन मीणा ने बताया कि राम जानकी मंदिर से जुलूस निकाला गया जिसमें बालाजी झंडा समिति के प्रत्येक सदस्य के हाथ में अलग-अलग 56 भोग की थालियां थी जिसमें अनार सीताफल सेवफल कंदमूल फल फूल मिठाइयां आदि तालिया को सजाते हुए जुलूस के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए जुलूस शीतल माताजी मंदिर होते हुए राम जानकी मंदिर होते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गो से बालाजी मंदिर पहुंचा जहां पर बालाजी झंडा समिति द्वारा छप्पन भोग लगाया इसके उपरांत हनुमान जी महाराज की सवा घंटे की महा आरती की गई एवं 56 भोग महाप्रसाद वितरित की गई इस मौके पर बालाजी झंडा समिति के समस्त सदस्य मौजूद रहे।।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version