- Advertisement -
। जन-जन की आस्था का प्रतीक केला मैया का मेला शुरू हो गया है । मेले में लोगों का जत्थो के रूप में आने का सिलसिला जारी है। महिला एवं पुरुष डीजे की धुन पर लांगुरिया के गीतों पर नृत्य करते नजर आ रहे है। भंडारे में पानी की प्याऊ जिला प्रशासन ,बैक ,केला देवी मंदिर ट्रस्ट की की ओर से लगाई जा रही है। हालांकि मेला अधिकारिक रूप से मेला 27 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेगा। रोडवेज ने 300 बसों की मेले में व्यवस्था की है, जो सभी रूटों पर चलेगी पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना कर रहे मॉनिटरिंग।
- Advertisement -