14वीं विधानसभा से लेकर 16वीं विधानसभा तक 3777 जवाब लंबित थेः-
विधानसभा में लगभग तीन हजार आठ सौ सवाल माननीय सदस्यों के सरकार आश्वासन कमेटी में पेंडिग थे,अब मात्र है 332 पेंडिंग
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) विधायक जितेंद्र गोठवाल को मई में विधानसभा की आश्वासन समिति का चेयरमैन बनाया गया था। गोठवाल को चेयरमैन अप्रैल माह में बनवाया था उसके बाद मई माह से पेंडेंसी कम कर समिति सार्थक रूप से कार्य कर रही है । ग़ौरतलब है की पहले विधानसभा में पैंडेंसी बहुत ज़्यादा रहती थी ।
आश्वासन समिति के चेयरमैन विधायक जितेंद्र गोठवाल ने बताया की मई माह से आश्वसन समिति की बैठकें प्रारम्भ की गई थी । उस समय हमारी विधानसभा में लगभग तीन हजार आठ सौ सवाल माननीय सदस्यों के सरकारी आश्वासन कमेटी में पेंडिग थे। अब मात्र 400 नवीनतम जानकारी और पेंडिंसी है। कभी भी विधानसभा में 4000 से कम पेंडिंसी नहीं रही है परंतु इस बार इतिहास बना है कि सरकारी आश्वासन समिति के सार्थक प्रयास से पेंडेंसी लगभग 400 से भी कम है। वर्षभार बात करे तो 14वी विधानसभा 1753 सवाल और 15वीं विधानसभा में 1692 और जो अभी विधानसभा चल रही है उसके 332 पेंडिग थे । जब से सरकारी आश्वासन कमेंटी बनी है। मैंनें और कमेटी ने तय किया है कि सदन के अंदर जो आश्वासन दिये जाते है सदस्य द्वारा, मंत्रियों द्वारा, मुख्यमंत्री द्वारा उनके जवाब समय पर सदस्यों को पहुँचाने का प्रयास करें। उसी श्रृंखला में हमने समय समय पर बैठक प्रारम्भ की और बैठकें प्रारम्भ करने के बाद ध्यान में आया कि ये सभी आशवासन जो समय पर मिलने चाहिए । जिनसे सदस्यों के क्षेत्र की समस्या का समाधान हो सकता है उन सभी आश्वासनों के पीछे हम लगे है। मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इतना सहयोग रहा कि उन्होंनें सभी अधिकारियों को मार्ग दर्शन दिया कि तुरंत सरकारी आश्वासन कमेटी द्वारा मांगे गये आश्वासनों का जवाब मिले और इसका परिणाम यह रहा कि हमारी पेंडेंसी पहली बार यह रही कि चार सौं पेंडेंसी सरकारी आश्वासन कमेटी में रही जबकि पहले चार हजार लगभग रहती थी । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व और विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे सदन में कर्मचारी समय पर सवाल का जवाब दे ऐसी सुनिश्चितता की है और उस पर जो उनकी कमांड रही उसका परिणाम है कि आज पेंडेंसी ना के बराबर है । निश्चित तौर पर सदन के सभी कर्मचारियों और पूरे सिस्टम को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने समय पर काम किया है ।