Home latest बालक देश का भविष्य- बंसल

बालक देश का भविष्य- बंसल

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा है कि बालक देश का भविष्य हैं ।इनके विकास के साथ साथ इनको संस्कार सिखाना भी आवश्यक है । उन्होंने यहां बुधवार को शिक्षा भारती द्वारा संचालित राणी सुशील कंवर आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित अभिभावक सम्मेलन में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए कहा कि बालक की पहली पाठशाला उसका परिवार होता है जबकि उसकी माता एवं अभिभावक गुरु होते हैं ।वे बालक को अच्छे संस्कार सिखाएंगे तो बालक सभी क्षेत्रों में तरक्की करेगा । उन्होंने कहा कि बालक देश का भविष्य हैं ।उनमें अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा होगी तो देश का सर्वांगीण विकास होगा । उन्होंने बालकों के विकास के लिए अभिभावको से संवाद भी किया । आयोजन में विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इससे पूर्व जिला प्रमुख सरोज बंसल का विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा अटल टिकरिंग लैब का अवलोकन किया । आयोजन में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य, अध्यापक, अध्यापिकाएं, अभिभावक व बालक, बालिकाएं उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version