जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

0
80
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । जिला पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार, बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण, साफ-सफाई, पौधारोपण, पॉलिथीन प्रतिबंध व ध्वनि प्रदूषण आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करें। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल जिले की स्वास्थ्य इकाइयों द्वारा जनित बायो मेडिकल वेस्ट का एकत्रीकरण एवं निस्तारण पूर्ण रूप हो, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्थानों, मार्गों, विद्यालयों, महाविद्यालयों व धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से श्रमदान व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग वाहनों के माध्यम से शहरी क्षेत्र में पौधे उपलब्ध करवाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्रों में संयुक्त निरीक्षण करने के लिए वन विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम सहित प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम गठित करने के निर्देश दिए। पर्यावरण संरक्षण के बेहतर प्रबंधन के लिए टीम द्वारा निरीक्षण व कार्यवाहियां की जाएं। औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यावरण नियमों की पालना एवं संरक्षण हेतु बेहतर प्रबंधन के लिए टीम द्वारा निरीक्षण किया जाए। शहरी क्षेत्रों के सार्वजनिक पार्कों में नियमित साफ-सफाई एवं पौधारोपण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इससे संबंधित कार्यवाही की सूचना वन विभाग को अनिवार्य रूप से भिजवाने को कहा। ध्वनि प्रदूषण कम करने हेतु सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस विभाग नियमों की पालना करवाने पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में उप वन संरक्षक डॉ.एस.सरथ बाबू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here