फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क -महेश राव की रिपोर्ट
प्रतापगढ़,अरनोद ।निकटवर्ती गांव नागदी के बालाजी स्टेडियम में रात्रिकालीन क्रिकेट का समापन गुरूवार को हुआ फाइनल मैच जालीनेरा और नागदी के बीच खेला गया नागदी ने पहले बल्ले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 99 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जालीनेर की टीम ने 9 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया किक्रेट प्रतियोगिता के आयोजक राधेश्याम राठौर और गोपाल पाटीदार ने बताया कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडियों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना
चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया नागदी टीम के खिलाड़ी राहुल नाथ ने पूरे टूनमिंट में सबसे ज्यादा रन और विकेट लिए उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया।