लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रभावी क्रियान्वयन के साथ कार्यों में गति बनाए रखने पर दिया जोर
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका की अध्यक्षता में गुरुवार को ‘अम्बेडकर भवन’ स्थित सभागार में सामाजिक न्याय, विशेष योग्यजन निदेशालय एवं बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बजट घोषणा वर्ष 2024-25 और 2025-26 की समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
रांका ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजटीय घोषणाओं की प्रगति का नियमित फॉलोअप लिया जा रहा है ताकि जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे। बजटीय घोषणाओं की स्पष्ट कार्ययोजना बनाई जाए जिससे तय समय सीमा में घोषणाएं धरातल पर उतर सके और आमजन को संबल मिल सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं के संचालन में समयबद्धता, गुणवत्ता और उपयोगिता पर विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बाबा साहेब अंबेडकर आदर्श ग्राम योजना, स्वयंसिद्धा आश्रम, कामकाजी महिला आवास योजना, बेघर वृद्ध जन एवं असहाय निराश्रित व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु स्थापित किया जा रहे स्वयं सिद्ध आश्रमों, विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु समुदायों के सशक्तिकरण एवं उत्थान की दृष्टि से दादू दयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना प्रारंभ करने सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, छात्रावासों के लिए भूमि आवंटन, पालनहार जैसी कई अन्य योजनाओं पर चर्चा की। इस दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के पंजीकरण और वितरण की भी जानकारी दी गई।
रांका ने मस्क्लूयर डिस्ट्रोफी पीड़ितों को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर वितरण, नशा मुक्ति केंद्रों के संंबंध में भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए। जिन योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही उनमें तेजी लाने और नियमित मॉनिटिरिंग के भी निर्देश दिए। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सत्यापन में ग्राम सभाओं में विशेष कैंप लगाने, योजनाओं में गति लाने के लिए डिस्ट्रिक और म्यूनिसिपल रैंकिंग शुरू करने, छात्रावासों की डिजिटली सुरक्षा को मजबूत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक केसर लाल मीणा, उप निदेशक दीपाली भगोतिया, अतिरिक्त निदेशक विशेष योग्यजन सुमन पंवार, अतिरिक्त निदेशक सूंडाराम मीणा, अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा, अतिरिक्त निदेशक अशोक जांगिड़, अतिरिक्त निदेशक अरविंद कुमार सैनी, अतिरिक्त निदेशक विशेष योग्यजन चंद्रशेखर चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।