- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सीकर से योगेश ऋषिका की रिपोर्ट
सीकर । जयपुर वन विभाग की टीम ने सीकर के आबादी क्षेत्र में घूम रहे लेपर्ड को रेस्क्यू कर लिया है। वन विभाग की टीम गुरुवार शाम से ही लेपर्ड को पकड़ने के लिए सीकर में डेरा डाले हुए थी। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद टीम लेपर्ड को पकड़ने में कामयाब हो गई। लेपर्ड को सीकर के रिहायशी इलाके तोदी नगर से रेस्क्यू कर ट्रेंकुलाइज किया गया। बता दे कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे श्यामपुरा इलाके में लोगों ने लेपर्ड का मूवमेंट देखा था। लेपर्ड खेतों में घुसकर फसल में बैठ गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सीकर वन विभाग को सूचना दी। सीकर वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए जयपुर से टीम को बुलाया है। जिस जगह लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया वह इलाका चारों तरफ से खेतों से घिरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार लेपर्ड खतों में भागता हुआ देखा गया। जिसके बाद सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए हैं और लेपर्ड के मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए देर शाम को जयपुर वन विभाग की टीम पहुंची। लेकिन शाम को अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू नहीं किया जा सका। इसके बाद वन विभाग के टीम का रेस्क्यू नहीं करने पर विरोध भी किया। टीम लेपर्ड के मूवमेंट पर नजर रखे हुए थी। रात को लेपर्ड खेतों से होता हुआ तोदी नगर इलाके में जा घुसा और एक खेत में जाकर बैठ गया। सबसे पहले तोदी नगर में खेत में काम कर रहे किसान रतनलाल ने लेपर्ड को देखा। रतनलाल ने बताया कि वह सुबह बिजली की लाइन ऑन करने जा रहा था। कुछ दूरी पर चलते ही उसे रास्ते में लेपर्ड दिखाई दिया। जिसके बाद वह वापस चला गया और बंशीलाल व रोहित को फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर बंशीलाल और रोहित पहुंचे। उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी। इसके बाद लगभग 20 से 25 लोग लेपर्ड की तलाश में जुट गए। इस दौरान लेपर्ड ने भागते हुए बंशीलाल को पंजा मारा और भाग गया। घटना के करीब आधे घंटे बाद वन विभाग के टीम पहुंची और लेपर्ड को रेस्क्यू कर ट्रेंकुलाइज किया गया। सीकर रेंजर अमित देवंदा का ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार लेपर्ड को सुरक्षित जगह पर छोड़ा जाएगा।
- Advertisement -