Home latest जयपुर में धूमधाम से दीपावली मनाई, लक्ष्मी जी का पूजन किया

जयपुर में धूमधाम से दीपावली मनाई, लक्ष्मी जी का पूजन किया

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर ।भारी मत मतांतर के बीच गोविंद देव जी की नगरी जयपुर में आज 80 फ़ीसदी से ज्यादा परिवारों में दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन किया गया, कुछ ही परिवार ऐसे होंगे जो 1 नवंबर को दीपावली मनाएंगे और महालक्ष्मी पूजन करेंगे। 2  नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाईदूज मनाई जाएगी। बहुत से परिवार 1 नवंबर को भी दीवाली मनाएंगें।  लोगों ने दीपावली पूजन की सवेरे से ही तैयारी शुरू कर दी थी । शाम ढलते ढलते घर और व्यापारिक संस्थान रंगीन रोशनी से जगमगने लगे।  लोगों ने एक दूसरे के घरों में दीपक जलाएं और दीपावली की शुभकामनाएं दी। शाम का मुहूर्त श्रेष्ठ माना गया इसलिए बहुत सारे परिवारों ने शाम 6:00 से लेकर 8:00 बजे के बीच में मां लक्ष्मी का पूजन किया महालक्ष्मी का पूजन करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की। लोगों ने मां लक्ष्मी का पूजन कर अपने रिश्तेदारों को अपने मित्रों को फोन करके मोबाइल पर दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर सहित अधिकांश मंदिरों के महंतों ने और विद्वानों ने 31 अक्टूबर को ही दीपावली पूजने का विधान बताया था जबकि कुछ विद्वान दीपावली 1 नवंबर को मनाने की बात भी कर रहे थे।  जयपुर शहर में गोविंद देव जी मंदिर  का बहुत व्यापक असर है । काफी प्रतिष्ठा है इसीलिए जयपुर को गोविंद की नगरी के नाम से जाना जाता है । यही कारण है कि जयपुर में आज ही अधिकांश परिवारों ने दीपावली पूजन किया। अब गोवर्धन पूजा 2 नवंबर को होगी, भाई दूज 3 नवंबर को मनाई जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version