जयपुर में आपदा नियंत्रण को लेकर प्रशासन अलर्ट – तीन टीमें गठित, 24 घंटे रहेगी तैनात

0
196
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर से अमिषाआचार्या 

जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ली बैठक

जयपुर। नागरिक सुरक्षा और आपदा राहत नियंत्रण कक्ष के बेहतर संचालन को लेकर जयपुर प्रशासन ने कमर कसी। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर तीन पारियों में काम करने वाली टीमें गठित की गई हैं, जिनकी कमान राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों को सौंपी गई है। जिस तरह की हालात चल रहे हैं उसको देखते हुए जिला प्रशासन तीन पारियों मे यानी 24 घंटे जिला प्रशासन के अधिकारी जनता के प्रति समर्पित रहकर काम करेंगे।

प्रथम पारी (सुबह 6–2 बजे) की ज़िम्मेदारी एसडीएम जयपुर दक्षिण अरुण शर्मा,
द्वितीय पारी (2–8 बजे) की ज़िम्मेदारी एसडीएम जयपुर उत्तर दीपक खटाना,
जबकि तृतीय पारी (रात 8–सुबह 6 बजे) की ज़िम्मेदारी असिस्टेंट कलेक्टर आमेर लक्ष्मीनारायण बुनकर को दी गई है।

एडीएम संतोष मीणा ने बताया कि सभी अधिकारी नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे और समय-समय पर उच्चाधिकारियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here