Home latest ईलैन डिक्सन ईसाई धर्म त्याग कर बनी वैष्णवी, नानी ने दिया...

ईलैन डिक्सन ईसाई धर्म त्याग कर बनी वैष्णवी, नानी ने दिया पंत गोत्र

0

यज्ञ हवन कर त्यागा ईसाई धर्म
भगवान विष्णु मंदिर कृष्ण गंज अजमेर में ईसाई धर्म का त्याग कर हिंदू सनातन धर्म में हुई घर वापसी

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अजमेर से वरिष्ठ पत्रकार कौशल जैन की रिपोर्ट
ईलैन ने पं. संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में परावर्तन यज्ञ कर सनातन संस्कृति को अंगीकार किया ।विश्व हिन्दू परिषद की प्रांतीय उपाध्यक्ष स्नेहलता पंवार ने ईलैन का सनातन परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि ईलैन ने भगवान विष्णु मंदिर के पाटोत्सव में सनातन प्रवेश किया है, इस लिए ईलैन का नाम वैष्णवी होगा ।

नानी बोली बेटी ने छोड़ा था हिंदू धर्म, दोहिती ने की घर वापसी

इस अवसर पर मौजूद वैष्णवी की नानी  आभा पंत ने बताया कि मेरी पुत्री ने धर्म परिवर्तन कर लिया था लेकिन आज मेरी दोहिती ने घर वापसी कर मेरे परिवार को पूर्ण कर दिया है । मैं दोहिती को पुत्री के स्थान पर मानकर अपने परिवार की गोत्र पंत देती हूँ ।
ईलैन ने बताया कि उसको नानी ने बचपन से ही सनातन संस्कार दिये जिस सें प्रेरित होकर मैंने अधिवक्ता संजय गुर्जर के साथ जिला कलेक्टर  को पत्र देकर हिन्दू धर्म अपनाने का निवेदन किया था । आज विश्व हिन्दू परिषद ने यज्ञ कर मेरी घर वापसी करवाई है जिससे मानसिक व आध्यात्मिक रूप से मेरा सनातन अवतरण हो गया है ।

विश्व हिंदू परिषद  के नेताओं ने जताई खुशी
विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने स्वैच्छिक सनातन वापसी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एक सनातनी माँ से विधर्मी ने पुत्री छीन ली थी लेकिन वीर माता ने दोहिती को परावर्तन करवा कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है ।

इन लोगों की मौजूदगी रही
वैष्णवी ने इस पुनीत कार्य में सहयोग दाता विजय  जोशी , लेखराज , बनवारी  का आभार व्यक्त किया ।
वैष्णवी के साथ हवन में  वल्लभ  माहेश्वरी , अनिल  भारद्वाज, अशोक  चौबे, बलजीत  कटियार, प्रभा गुप्ता , श्याम बिहारी  , संदीप बंसल , ए. डी. माथुर, विनोद अग्रवाल, संजय कंदोई , संदीप गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए । पाटोत्सव आयोजक रामबाबू शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार जताया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version