Home latest हरसौली में औषधियुक्त क्वाथ शिविर में पिलाया बच्चों को काढ़ा

हरसौली में औषधियुक्त क्वाथ शिविर में पिलाया बच्चों को काढ़ा

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

— क्वाथ काढ़ा सेवन से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। निकटवर्ती हरसौली गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय में बुधवार को विशेष औषधियुक्त क्वाथ शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत विभिन्न संस्थानों में क्वाथ काढ़ा पिलाया गया।
औषधालय प्रभारी डॉक्टर नितेश कुमार शर्मा ने बताया कि हरसोली ग्राम में श्रीजानकीनाथ विद्या मंदिर स्कूल में 350 छात्रों एवं अध्यापको को काढ़ा पिलाया। मन्नालाल विजयवर्गीय उच्च माध्यमिक विधालय में 210 छात्रों एवं अध्यापको को काढ़ा पिलाया गया। श्रीजानकीनाथ विद्या मंदिर स्कूल में 350 छात्रों एवं अध्यापको को काढ़ा पिलाया। एक निजी बैंक में 55 व्यक्तियों को क्वाथ वितरण किया गया। ग्राम पंचायत, पशु चिकित्सालय और मैन चौक में 150 लोग लाभान्वित हुए। चार आंगनवाड़ी में 100 लोगों को क्वाथ का वितरण किया गया।


औषधालय प्रभारी डॉ. नितेश कुमार शर्मा कहना है कि इस बदलते मौसम में वर्षा ऋतु के बाद डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया ,स्क्रब टाइफ़स,वायरल बीमारियों की रोकथाम, बचाव एवं उपचार के लिए औषधालय में उपरोक्त क्वाथ शिविर का आयोजन किया गया। इस क्वाथ के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है और इन बीमारियों से बचाव होता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version