ग्राम पंचायत सौखर में बैठक, सुचना देने के बावजूद नहीं आएं विभागों के अधिकारी कर्मचारी

0
- Advertisement -

काफी संख्या में समस्या लेकर आए ग्रामीणों को मिली निराशा,
सरपंच ने सरकार और ग्रामीण विकास पंचायती विभाग के निर्देश की अवेहलना माना,
उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजेंगी ग्राम पंचायत

खेड़ली, कठूमर। (इकलेश शर्मा) पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सौखर में मिनी सचिवालय की बैठक आयोजित की गई, जिसकी सुचना ग्राम पंचायत द्वारा सभी उपखंड स्तरीय विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आने की सुचना दी गई, जिससे बैठक में ग्रामीणों की सड़क,पानी, बिजली तथा अन्य समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जा सके । लेकिन कुछ ही विभाग के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल नहीं हुएं, जिससे बैठक में समस्या लेकर आएं ग्रामीणों को निराशा मिली।
इस मामले में ग्राम पंचायत सौखर सरपंच भजनलाल खींची ने बताया कि राज्य सरकार तथा पंचायती राज विभाग के निर्देश अनुसार मिनी सचिवालय की बैठक को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था लेकिन एक दो विभागों के अधिकारियों के अलावा कोई नहीं आया, कुर्सियां खाली रही।
वहीं नगरपालिका द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पेराफेरी तथा क्षेत्र में मासिक हाट बाजार लगाया जा रहा है जिसमें अवैध रूप से बसुली की शिकायत तथा पेराफेरी क्षेत्र सीमा ज्ञान की चर्चा होनी थी लेकिन नगरपालिका से भी कोई जिम्मेदार नहीं आने से उन पर चर्चा भी नहीं हो सकी । मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया गया है।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here