Home latest गूंजे बालाजी महाराज के जयकारे, भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा कर धर्म ध्वजा...

गूंजे बालाजी महाराज के जयकारे, भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा कर धर्म ध्वजा की स्थापना

0

 

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारबिंद से 6 नवम्बर से श्री हनुमन्त कथा

भीलवाड़ा। (विनोद सेन)  हर तरफ गूंज थी जयश्री राम एवं बालाजी महाराज के जयकारो की, इनके जयकारों से पूरा माहौल भक्तिपूर्ण हो गया। ये नजारा गुरूवार सुबह धर्मनगरी भीलवाड़ा की पावनधरा पर छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महन्त श्री बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में श्री टेकरी के हनुमानजी कथा समिति के तत्वावधान में पहली बार विख्यात आध्यात्मिक गुरू व कथावाचक बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारबिंद से 6 से 10 नवम्बर तक श्री होने जा रही श्री हनुमन्त कथा के लिए धर्मध्वजा स्थापना के अवसर पर दिखा। बागेश्वरधाम सरकार के पहली बार भीलवाड़ा पधारने को लेकर हर तरफ बने उत्साह के माहौल की झलक धर्म ध्वजा स्थापना समारोह में भी दिखी। धर्म गुरूओं से लेकर समाज के हर वर्ग के लोग धर्म ध्वज स्थापना के साक्षी बनने पहुंचे। धर्म ध्वजा की स्थापना विधिपूर्वक आरसीएम ग्राउंड कथास्थल पर की गई। कथा आयोजन समिति के संयोजक आशीष पोरवाल ने बताया कि मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक ध्वजा की पूजा कर स्थापना की गई। भक्तों ने भगवान के जयकारे लगाए एवं आयोजन कल्याणकारी होने के साथ भक्तिरस की धारा प्रवाहित होने की कामना की। धर्म ध्वजा स्थापना के समय हनुमान टेकरी के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के साथ हरिशेवाधाम के महामंडलेश्वर श्री हंसरामजी महाराज, हाथीभाटा आश्रम के महन्त श्री संतदासजी महाराज, पंचमुखी बालाजी मंदिर के मुरारी पांडे आदि का सानिध्य भी प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, संरक्षक त्रिलोकचंद्र छाबड़ा, प्रकाशचंद्र छाबड़ा, रामपाल सोनी, लादूलाल बांगड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र कोठारी, उमरावसिंह संचेती, योगेश लड्ढा, चितवन व्यास नवनीत सोमानी, महासचिव श्यामसुन्दर नोलखा, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, सचिव हेमेंद्र शर्मा, सहसचिव राजेंद्र कुमार कचौलिया, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश खंडेलवाल, दिलीप काष्ट, धर्मराज खंडेलवाल, उज्जवल जैन कांतिलाल जैन सुशील गोखरू ,सुरेंद्र डांगी, बाबूलाल जाजू, गोपाल शर्मा मामा जी, शशि कुमार, बसंत भट्ट, देवीलाल जाट, जीतू बना शिवलाल जाट पार्षद सत्यनारायण गोपाल शर्मा लक्ष्मी लाल शर्मा ओम माली गोपाल मिलन बालमुकुंद सोनी मुकेश शर्मा राजू गोमर ओमप्रकाश बुलिया रामचंद्र शास्त्री रामस्वरूप जाट ओम साइ राम, अतिथि तेजसिंह पुरावत .राधेश्याम चेचनी वं अन्य सहयोगकर्ता एवं छोटी हारनी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार 8 नवम्बर को लगेगा

बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के मुखारबिंद से
श्री हनुमंत कथा 6 से 10 नवंबर तक चलेगी। इसके तहत 8 नवंबर को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक दिव्य दरबार का आयोजन होगा। दरबार में किसी से भी दान, दक्षिणा व शुल्क नहीं लिया जाता है। राम-राम का जाप करते हुए बैठना पड़ता है अगर बालाजी महाराज की कृपा होगी, तो गुरुदेव आपको दिव्य दरबार में स्वयं मंच पर बुला लेंगे।
हनुमन्त कथा श्रवण एवं दिव्य दरबार के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुजनोें को श्रेष्ठ सुविधाएं मिले इसके लिए आयोजन समिति के पदाधिकारी जुटे हुए है। कथा आयोजन को लेकर भीलवाड़ा में भक्तों में उत्साह का माहौल है। कथा आयोजन को सफल बनाने में समिति के विभिन्न पदाधिकारी जुटे हुए है। आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक गोपाल खण्डेलवाल एवं सह सचिव राजेन्द्र कचोलिया के अनुसार धर्मनगरी बन चुकी वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में धर्म कथाएं श्रवण कराने के लिए कई प्रख्यात संत-महात्माओं व कथावाचकों का आगमन हुआ है लेकिन बागेश्वरधाम सरकार के पहली बार यहां आना भीलवाड़ावासियों के लिए सौभाग्य के क्षण है। इन क्षणों का लाभ लेने के लिए हर कोई उत्साहित व आतुर दिख रहा है ओर कथा समिति के साथ जुड़ आयोजन सफल बनाने के लिए सेवाएं देेने को तत्पर है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version