Home crime गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार

गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार

0

 

गंगापुर सिटी से बनी सिंह मीना

रेलवे स्टेशन से 10.3 किलो डोडा चूरा जब्त, एक गिरफ्तार,

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गंगापुर सिटी ।जीआरपी थाना गंगापुरसिटी ने रेलवे स्टेशन से 10.300 किलो डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह डोडा चूरा बारां से सस्ते दामों में खरीदकर लाया था। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई शनिवार रात को की गई। जीआरपी थानाधिकारी उप निरीक्षक दलवीर सिंह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन गंगापुरसिटी के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के उत्तरी छोर फुट ओवर ब्रिज के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला। तलाशी लेने पर उसके पीठू बैग से 10.300 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सुरेन्द्र सिंह पुत्र नानक सिंह, उम्र 65 वर्ष, निवासी धर्मपुरा बाजार खालसा माला, मकान नंबर 844/3, परिमाला, थाना कोतवाली किला चौक, जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह डोडा चूरा बारां से खरीदकर लाया था। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को 6 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जीआरपी थाना भरतपुर के थानाधिकारी हजारीलाल कर रहे हैं।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेलवे जयपुर, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे जयपुर और पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर नरेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाना और वांछित अपराधियों की धरपकड़ करना है।
टीम में जीआरपी थानाधिकारी दलवीर सिंह, आरपीएफ उप पोस्ट गंगापुरसिटी के एसआई अशोक कुमार, सउनि भवानीशंकर, हैडकांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दिलीप सिंह, मनोज कुमार और आरक्षक विक्रम मीणा शामिल थे। पुलिस का कहना है कि डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त से जुड़ी कड़ियों की जांच की जाएगी। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version