एसकेडी युगांतर स्कूल ने मनाया एनुअल स्पोर्ट्स डे

0
44
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। पंचशती सर्किल स्थित एसकेडी युगांतर मॉडर्न स्कूल ने आज अपने वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया। खेलों का उद्घाटन फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भारत पुरोहित, जिला खेल शिक्षा अधिकारी अनिल बोडा, सचिव नीरज श्रीवास्तव ने मशाल प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर कोऑर्डिनेटर प्रिंसी सक्सेना एवं पूजा मूंदड़ा ने किया। खेलों में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने 30 से अधिक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और अभिभावकों का उत्साह देखते ही बनता था। मार्च पास्ट, पीटी, नेशनल एंथम, टॉर्च रिले, सूर्य नमस्कार के पश्चात सभी विद्यार्थियों ने खेलों को खेल भावना से खेलने की शपथ ली। खेलों में क्राउलिंग रेस, बाल पीकिंग रेस, एनिमल रेस, हर्डल रेस, फ्रॉग रेस, बैक रेस, स्पाइडर रेस, 100 तथा 200 मी रेस, 3 लेग रेस, लेमन रेस, ब्लाइंडफोल्ड रेस आदि का आयोजन किया गया। अभिभावकों के लिए बैक रेस तथा टीचर्स के लिए ब्लाइंडफोर्ड रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने पर कांस्य, रजत एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल संचालन में सोनू सिंह, फरहा अहमद, नरगिस परिहार आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। अभिभावकों ने सफल खेल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here