Home crime दहेज को बताया घटिया,दूल्हे को खंभे से बांधा, मांगी माफी, पुलिस...

दहेज को बताया घटिया,दूल्हे को खंभे से बांधा, मांगी माफी, पुलिस ने कराई सुलह

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
धौलपुर।   जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के खपरैला गांव में बुधवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। एक शादी समारोह में दहेज में दिए गए सामान को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे को पकड़कर एक पत्थर के खंभे से बांध दिया और बारात को रोक दिया।

दहेज के समान को बताया घटिया दूल्हे को बनाया बंधक
मिली जानकारी के अनुसार, खपरैल निवासी राजू की दो बेटियों की शादी थी और बारात कोलुआ का पुरा से आई थी। जब बड़ी बेटी की विदाई हो रही थी, तो दूल्हे ने दहेज के सामान को घटिया बताते हुए दुल्हन को साथ ले जाने से इनकार कर दिया। इस बात से दुल्हन पक्ष के लोग आग बबूला हो गए।
गुस्से में आकर उन्होंने दूल्हे को पकड़ लिया और उसे एक पत्थर के खंभे से रस्सी से बांध दिया।

इसके बाद उन्होंने बारात की विदाई भी रोक दी। जब दूल्हे को बंधक बनाया गया, तो दोनों पक्षों के रिश्तेदार और समाज के लोग इकट्ठा हो गए और पंचायत बैठी। पंचायत में विवाद को सुलझाने की कोशिशें हुईं।

दुल्हन पक्ष दूल्हे के रवैये से काफ़ी नाराज था और उन्हें भविष्य में अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका थी। पंचायत के पंच पटेलों ने दूल्हे की गलती मानी और भविष्य में कोई विवाद न होने की जिम्मेदारी ली। हालांकि, दुल्हन पक्ष अपनी बेटी को विदा करने के लिए तैयार नहीं था।
इसी बीच, दुल्हन पक्ष ने एक अजीबोगरीब मांग रख दी। उन्होंने दूल्हे के पिता से कहा कि दूल्हे के हिस्से की जमीन दुल्हन के नाम की जाए। इस मांग को सुनकर पंच पटेल भी हैरान रह गए।

पुलिस ने कराया दोनों के बीच समझौता
अंततः, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सैंपऊ के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा पुलिस बल के साथ खपरैला गांव पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की और उन्हें थाने पर बुलाकर समझौता कराया। इसके बाद ही बारात और दुल्हन को विदा किया जा सका। इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत पुलिस के हस्तक्षेप से हुआ, जिसके बाद दोनों पक्षों ने राहत की सांस ली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version