Home latest ड्रीम अचीवर्स क्लब ने अपना घर वृद्धाश्रम में दिया खुशियों का संदेश

ड्रीम अचीवर्स क्लब ने अपना घर वृद्धाश्रम में दिया खुशियों का संदेश

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर,घाट गेट। – ड्रीम अचीवर्स क्लब ने अपना घर वृद्धाश्रम में एक सामाजिक गतिविधि आयोजित की, जहां बुजुर्गों के बीच प्रेम और देखभाल का माहौल बनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। क्लब के सभी सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया, खेल खेले और उनके साथ विशेष नाश्ते का आनंद लिया।

क्लब की संस्थापक प्रीति गोयल ने कहा, “हमने नए साल का जश्न हमारे लिए आदरणीय बुजुर्गों के साथ केक कटिंग कर मनाया , जिनकी दुआओं और आशीर्वाद की सबसे ज्यादा जरूरत है।” साथ ही वहां ड्रीम अचीवर्स के सदस्यों ने सभी के साथ अपने आगामी कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी किया ।

अध्यक्ष मीनाक्षी जैन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “हम इन प्रयासों का समर्थन करते हैं, लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि जब परिवार सक्षम होते हुए भी, हम वृद्धाश्रम की आवश्यकता क्यों महसूस करते हैं।” यह आयोजन बुजुर्गों की देखभाल के महत्व के साथ-साथ परिवारों में मजबूत संबंध और जिम्मेदारियों की आवश्यकता को भी उजागर करता है। कार्यक्रम में क्लब की सदस्या रुचि टिक्कीवाल (क्लचरल सेक्रेटरी), रेनू कुशवाह, पूजा शर्मा, अंजू शर्मा, नित्या शर्मा, मेघमाला पारेता, निर्मला सोनी, सविता मीना, सत्यभामा शास्त्री ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version