लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रहे मुख्य अतिथि
जोगेश्वर मुख्य सचेतक, मंजू शर्मा सासंद, कालीचरण सर्राफ विधायक, डॉ सौम्या गुर्जर, महापोर, राम सहाय वर्मा, लाला राम बैरवा विधायक और राजेंद्र नायक एससी आयोग के अध्यक्ष
जयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान, झालाना डूँगरी, जयपुर में अम्बेडकर जयंती हर्षाल्लास से मनाई गयी। जिसमे आल इंडिया जनरल इंश्योरेंस एस सी/ एस टी एंप्लोयज वेलफेयर एसोसीएशन (राजस्थान स्टेट) आल इंश्योरेंस एंप्लोयीज ऑर्गनायजेसन और संबोधी सेवा सोशल वैलफेयर एंड कल्चर सोसाइटी के द्वारा 500 लोगो को एक लाख प्रति व्यक्ति की व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी का निशुल्क वितरण किया गया । सोसाइटी के संगठन सचिव महेश धावनिया ने बताया है समारोह में डॉ प्रेमचन्द बैरवा, उपमुख्यमंत्री, जोगेश्वर गर्ग, सरकारी मुख्य सचेतक, मंजू शर्मा सासंद, कालीचरण सर्राफ विधायक, डॉ सौम्या गुर्जर, महापोर, राजेंद्र कुमार नायक, अध्यक्ष, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग, राम सहाय वर्मा, विधायक, लाला राम बैरवा विधायक एवं डॉ रवि प्रकाश मेहरडा, आई पी एस, महा निदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिविशिष्ट अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए । जसवन्त सम्पतराम, आई पी एस, अध्यक्ष ने समारोह की अध्यक्षता की एवं संस्था के बारे में जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम का संचालन जी एल वर्मा, महासचिव ने किया एवं धन्यवाद प्रशांत मेहरडा ने ज्ञापित किया। समारोह में लगभग 2000 लोगों ने भाग लिया । इसी दिन संस्था की आम सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2024-25 में केन्द्रीय कार्यसमिति द्वारा लिए गये सभी निर्णयो का अनुमोदन किया । समारोह में संस्था के पदाधिकारी एडवोकेट गुरु प्रसाद लेखरा, एडवोकेट नितिन वर्मा, डॉ मेनका भूपेश, डॉ अंजना वर्मा, लक्षी नारायण वर्मा, शशि इन्दोलिया, राम किशन मेहरा, रोडू राम सुलानिया, छोटूराम नैनावत, संजय रॉयल, शिव शंकर छत्रपति, इरा बॉस, राज टेपन, नीलम पुनर, श्रीमती केसर चायल, अर्जुन बैरवा, देव राज, नरसी किराड़, पूरणमल मेहरडा, रोहित खन्ना, भगवान सहाय जाटवा, सुरेन्द्र बायला, पी एन बुटोलिया, एच आर परमार, नवरत्न नारानिया, किशन लाल इनखिया, डॉ आर के भीमवाल, नवरतन बुनकर, भूरा राम बलाई, एडवोकेट रामावतार वर्मा, एवं एडवोकेट हितेश आर्य इत्यादि द्वारा आए हुए अतिथियों का माला एवं मुमेंटो देकर समानित किया गया । कार्यक्रम में काफी संख्या में अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया ।
केनरा बैंक की और से संस्था को वाटर कूलर भेंट किया एवं आल इंडिया केनरा बैंक एस सी एस टी एम्प्लोयिज बहुजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जल पान हेतु 30000/- रुपए का आर्थिक सहयोग किया ।ण समारोह में गीता बाल निकेतन स्कूल के बच्चो द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।