Home latest भाविप शाहपुरा शाखा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 154 रोगियों को मिला...

भाविप शाहपुरा शाखा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 154 रोगियों को मिला परामर्श

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक है नियमित और संतुलित जीवनशैली: डॉ. कैलाश काबरा

कृष्णा हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ शिविर का आयोजन, 154 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच, दिया परामर्श

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद शाहपुरा शाखा द्वारा अर्हम एन्कलेव में कृष्णा हॉस्पिटल के सहयोग से भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 154 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय रक्तदान प्रभारी देवराज सुरतानिया, शाखा अध्यक्ष पवन बांगड़, जिला सह समन्वयक यशपाल पाटनी, पूर्व अध्यक्ष कृष्णगोपाल मूंदड़ा, डॉ. कैलाश काबरा, सचिव सत्यनारायण सेन, वित्त सचिव कैलाश गोठवाल और अन्य गणमान्यजनों द्वारा माँ भारती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर तिलक, माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में यूरोलॉजी, फिजिशियन, लैप्रोस्कोपी, प्रॉक्टोलॉजी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के कुशल एवं अनुभवी चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में डॉ. कैलाश काबरा ने आहार-विहार पर विशेष जोर देते हुए कहा कि “आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए नियमित और संतुलित जीवनशैली आवश्यक है। एक व्यक्ति को कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि आज के दौर में खेती में अधिक मुनाफे के चक्कर में हर्बल खेती से हटकर पेस्टीसाइड्स का अत्यधिक प्रयोग किया जा रहा है, जिससे बीपी, शुगर और कैंसर जैसी बीमारियों में वृद्धि हो रही है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। शिविर में 8 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिन्हें अब भीलवाड़ा के कृष्णा हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा सभी मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य शिक्षा एवं उचित परामर्श भी प्रदान किया गया। शिविर में महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली। उन्होंने न केवल मरीजों की सेवा की बल्कि व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर का आयोजन समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने की एक प्रेरणादायक पहल रही। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष पवन बांगड़ ने बताया कि भारत विकास परिषद भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन करती रहेगी जिससे आमजन को उत्तम चिकित्सा सुविधा सुलभ हो सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version