लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क,
तस्कर ए तैयबा से जुड़े आंतकवादियों ने घटना को दिया अंजाम
पीएम मोदी ने सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ देश लौटे
पुरुष पर्यटकों को धर्म पूछ कर मारा महिलाओं से बोले तुमको नहीं मारेंगे जाकर कह देना मोदी से
पहलगाम ,जम्मू कश्मीर। पहलगाम से 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने एक-एक कर 26 टूरिस्टों को गोली मारकर हत्या कर दी । इस दौरान एक महिला ने कहा कि जब आपने मेरे पति को मार दिया ,तो मुझे भी गोली मार दो , तो आतंकवादी ने कहा हम तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर कह देना अपने मोदी से? आतंकवादियों की इस सोच से लगता है कि उनका गुस्सा नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। देश की सरकार के खिलाफ है . यही कारण है कि उन्होंने जिन पर्यटकों को गोली मार कर हत्या की उनसे सबसे पहले उनका धर्म पूछा, कलमा पढ़ने के लिए कहा, यहां की कुछ पर्यटकों की तो पेट भी उतार कर उनका धर्म चेक किया गया । यह तमाम बातें आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले को अंजाम देने से पहले अपनी नफरत से महिलाओं को रुबर कराया। दरअसल आतंकवादी हमारे देश की सरकार और मोदी की ओर से उठाए जा रहे कदमों से नफरत कर रहे हैं। उनकी नफरत इतनी है की उन्होंने धर्म पूछ- पूछकर 26 को को मार दिया। जिसमें हुसैन शाह नामक व्यक्ति मुस्लिम बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की द्वारा उठाए जा रहे हैं कदमों के खिलाफ है, जिससे वह यह बता सके कि हम मोदी से डरने वाले नहीं है। क्योंकि जिस तरह से उन्होंने एक महिला से कहा किो जाकर बता देना अपने मोदी से, जाहिर सी बात है कि वह अपने मंसूबे जाहिर कर रहे हैं और सीधा संदेश पीएम मोदी तक पहुंचाने की बात कर रहे हैं,हालांकि हमले की जिम्मेदारी लश्करी तैयबा से जुड़े आतंकी संगठनों में लिए है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना
आतंकवादी घटना के शिकार हुए लोगों में से कुछ प्रत्यक्ष दर्शनों का कहना था कि आतंकवादियों ने घास के मैदान में घुसते ही गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। एक घायल महिला ने बताया कि मेरे पति को सिर्फ इसलिए मारा गया। क्योंकि वह हिंदू थे माना जा रहा है कि आतंकी जम्मू के किश्तवाड़ से दक्षिण कश्मीर के होकर नाग के रास्ते बैरन पहुंचे । हमले की खबर फैलते ही पहलगाम की सड़कों पर सन्नाटा बदल गया । बड़ी संख्या में पर्यटक होटल छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए । सुरक्षा बलों में बैंड फ्रेंड को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया । इस बीच मुख्यालय की परियां और अलगाववादी समूह ने बुधवार को कश्मीर बंद का आह्वान किया है। आज कश्मीर बंद है जिसका अच्छा खासा असर देखा जा रहा है। स्थानीय पुलिस के अनुसार मृतकों में से 26 में से 22 की पहचान हो गई है। इनमें नौसेना अफसर ,आईबी अधिकारी और कारोबारी शामिल है। अधिकतर मृतक पर्यटक कर्नाटक ,महाराष्ट्र, हरियाणा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हैं गैरों में गुजरात तमिलनाडु महाराष्ट्र के पर्यटक भी शामिल है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने हमले को हल के वर्षों में नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया है वैसे इस हमले को 25 साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
6 दिन पहले हुई थी करनाल के लेफ्टिनेंट की शादी
पहलगाम आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल जिले की 26 साल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी मौत हो गई वह पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने कश्मीर गए थे हिमांशी सुरक्षित है विनय की शादी 16 अप्रैल को देहरादून में हुई थी 19 अप्रैल को करनाल में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई थी 20 को विनय पत्नी के साथ गुरुग्राम गए थे 21 अप्रैल को दोनों दिल्ली से ही फ्लाइट के माध्यम से हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर गए मैंने अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और 3 साल पहले नौसेना में भर्ती हुए थे विनय के पिता राजेश नरवाल जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए उनके घर में दादा-दादी और मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
जाकर मोदी को बता देना
आतंकवादियों ने कर्नाटक के शिव मोगा के कारोबारी मंजूनाथ सेवाओं को भी पत्नी पल्लवी के सामने गोली मार दी पत्नी ने आतंकियों से कहा कि मेरे पति को मार दिया मुझे भी मार दो इस पर आतंकी बोला तुम्हें नहीं मारेंगे जो मोदी को बता देना इससे आतंकवादियों की मोदी और सरकार के खिलाफ नफरत का अंदाजा शहर लगाया जा सकता है।
शुभम द्विवेदी को मारी गोली
कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का फरवरी 2025 में विवाह हुआ था वह पहलगाम में घुड़सवारी कर अच्छा सवारी का आनंद उठा रहे थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने उनके सिर में गोली मार दी। उसने एक दिन पहले घर पर ताश पत्ती खेलने ता वीडियो डाला था।
हुसैन शाह की भी मौत
पहलगााम में मारे गए 26 लोगों में से एक वय्क्ति हुसैन शाह की भी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर से मां और पूरा परिवार सदमें में है। हुसैन शाह मृतकों में एक मात्र मुस्लमान था।
पीएम मोदी ने भी सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ भारत लौटेंगे
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में छोड़ दिया है वह आज शाम तक भारत पहुंचेंगे प्रधानमंत्री ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि किसी को भी बच्चा नहीं जाएगा सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा रूख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को दिल्ली में एक अहम बैठक लेंगे जिसमें रक्षा मंत्री और गृहमंत्री शाहिद सैन्य अधिकारी और अन्य बड़े अधिकारी शामिल होंगे।
अमित शाह पहलगाम पहुंचे
सऊदी अरब गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह को फोन पर बातचीत की जानकारी ली और मौके पर जाने के निर्देश दिए अमित शाह मंगलवार रात को ही श्रीनगर पहुंच गए थे उन्होंने समीक्षा बैठक ली आज वह पहलगाम पहुंचेंगे वहीं पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बाकी।
डोनाल्ड ट्रंप ने की निंदा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है कंपनी कहां की आतंक की इस लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूर्ण समर्थन है इस बार बार हमले में के पीड़ितों के साथ हमारी गहरी सहानुभूति है।
उपराष्ट्रपति जेम्स वेंस वेंस मेबी लिंडा की
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बयान जारी कर कहा कि अपराध का कोई उचित नहीं उम्मीद है इस आतंकी हमले के जो भी जिम्मेदार है उन्हें उचित और कई सजा मिलेगी मजबूती से भारत के साथ खड़ा है।
पहलगाम जिस समय टूरिस्ट को गोली मार लगभग 2000 लोग वहां पर थे लेकिन एक भी पुलिस वाला नहीं था बताया जा रहा है कि पहलगाम में इस पूरे सीजन में 22 लाख पर्यटक पहुंचे हैं यदि पूरे जम्मू कश्मीर की बात की जाए तो 25 लाख पर्यटक है कहीं ना कहीं यह सरकार की बड़ी च** की है कि जब इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक हो और उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है