Home crime पलाई ग्राम में दिन दहाड़े लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात...

पलाई ग्राम में दिन दहाड़े लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के पलाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए ।जिससे ग्रामवासियों में जहां भय व्याप्त है वहीं पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष है ।जानकारी के अनुसार ग्राम के निवासी राकेश पुत्र रामनिवास धाकड़ अध्यापक है जो रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर चला गया ।उसका बच्चा भी स्कूल चला गया जबकि उसकी पत्नी घर के पालतू जानवरों को चराने के लिए जंगल में चली गई ।पीछे से किसी समय अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखे बेड में रखे सूटकेस को खोलकर उसमे रखे 2 किलो वजनी चांदी की कड़ियाँ एवं 3 जोड़ी चांदी की पायजेब,6 ग्राम सोने की अंगूठी,2 ग्राम सोने की कानों की बालियां सहित नकदी चोरी कर ले गए ।जब राकेश की पत्नी जंगल से घर आई तो घर का ताला ,कमरे का कुंडा तथा बेड में रखा सूटकेस आदि सभी सामान अस्त व्यस्त मिला ।तथा सूटकेस में रखे गहने आदि गायब मिले ।इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को मिलने पर वहां ग्रामीणों का जमघट लग गया ।बाद में राकेश के घर आने एवं घटना की जानकारी मिलने पर उनियारा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज करवा दिया ।उल्लेखनीय है पलाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पुलिस चौकी स्थित है ।लेकिन चौकी में पुलिस कर्मी नदारत हैं बताया जाता है कि उक्त पुलिस चौकी पूर्व में एक निजी किराए के मकान में संचालित थी ।जिसका उद्घाटन होने के बाद चौकी के स्टाफ को उनियारा पुलिस थाने में ही लगा दिया गया ।वर्तमान में उक्त पुलिस चौकी का कार्य उनियारा थाने से ही संचालित हो रहा है ।जिससे न केवल ग्रामवासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष है बल्कि आए दिन चोरी आदि की घटनाएं होने से भय बना हुआ है ।
पूर्व की चोरियों का नही हुआ खुलासा – ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में पूर्व में स्कूल, मंदिरों में रखे दान पात्रों,दुकानों, बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की बैट्रियों, आदि की हुई चोरियों का अबतक भी खुलासा नहीं हुआ है ।चौरियों का ग्राम में ग्राफ बढ़ता जा रहा है ।ग्राम में पुलिस की गश्त नही होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं ।जिससे ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version