लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
– नवगठित नागौर जार जिला ईकाई ने जिला कलेक्टर व सभापति से मुलाकात की
नागौर। जर्नलिस्टएस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की नवगठित नागौर जिला ईकाई की पहली बैठक व शपथ समारोह सोमवार को हुआ। जार के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी, महासचिव सुरेश पारीक, प्रदेश संयोजक राकेश कुमार शर्मा के सानिध्य में सुगन सिंह सर्किल स्थित कछावा होटल में नागौर जिला संयोजक संतोष कुमार तिवाड़ी, अनिल शर्मा, जिला अध्यक्ष श्याम सूंदर माथुर,जिला महासचिव प्रवीण चौहान, उपाध्यक्ष लोकेश श्रीवास्तव, रामनिवास वैष्णव, कोषाध्यक्ष मनोज चोरड़िया, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप डागा, संगठन महामंत्री यूनुस गैसावत, संगठन मंत्री आनंद पंवार, मोहम्मद राजू को शपथ दिलाई गई है। इस मौके प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी ने कहाँ कि संगठन परिवार की तरह है। जैसे परिवार में विपत्ति आने पर सभी परिजन मिलकर उसका सामना करते हैं ठीक वैसे ही संगठन भी अपने सदस्यों के हितों में कार्य करता है। जार हमेशा से ही पत्रकार समाज की मांगों के लिये संघर्ष रत रहा है।
प्रदेश सयोजक राकेश कुमार शर्मा ने कहां कि जार ने हमेशा से ही पत्रकारों के हितों के लिये कार्य करता रहा है। चाहे वह वेज बोर्ड का मसला हो या पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार आवास योजना, मेडिकल जैसे मुद्दे हो उन्हें सरकार तक पहुंचा कर समाधान करवाया है।
प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी। नागौर जिले में पत्रकार समाज की मांगों के समाधान हेतू सरकार व प्रशासन तक बात पहुंचाने और उनके समाधान की बात कही।
इस अवसर पर नागौर जिला अध्यक्ष श्याम माथुर, महासचिव प्रवीण चौहान आदि ने पत्रकार आवास का मुद्दा उठाते हुए इसके समाधान की बात रखी। इस पर कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि सभापति मीतू बोथरा, पार्षद नवरत्न बोथरा ने जल्द पत्रकार आवास के समाधान का आश्वसान दिया। कार्यक्रम के बाद जार के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित से मिलकर नागौर में पत्रकार आवास के लंबित प्रकरणों के समाधान के बारे में ज्ञापन दिया। कलेक्टर ने पत्रकार आवास के जल्द समाधान की बात कही।