डॉ किरोडी लाल मीणा ने दौसा में मांगी वोटो की भीख !

0
- Advertisement -

दौसा । राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आज दौसा में अपने भाई जगमोहन मीणा के लिए व्यापक जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने  भिक्षाम देही का इमोशनल कार्ड चला  । उन्होंने कहा जो आप लोगों से अनुमान किया कि “भिक्षाम् देहि” वह भाव है, जिसमें दाता और ग्रहीता, दोनों सनातन भाव को सार्थक करते है। सनातन धर्म की परम्परा में भिक्षा ग्रहण का सर्वाधिक महत्व है, जिसमें भिक्षा देने वाला भिक्षुक को उसका मनोवांछित पदार्थ देता है। भारत राष्ट्र को सतत सुरक्षित बनाने के लिए ‘भिक्षाम् देहि’ अभियान के अंतर्गत हर घर मत और समर्थन की भिक्षा मांग रहा हूं, जिसे आप जरूर ही प्रदान करे।

किरोड़ी लाल। लोगों का कहना है कि डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को चुनाव कैसे लड़े जाते हैं वोट कैसे बनाए जाते हैं और जिलों पर कैसे दिलो पर राज किया जाता है इसका पुराना अनुभव है इसीलिए उन्होंने बिना किसी भिक्षाम देही का नारा देते हुए दोसा में व्यापक जनसंपर्क किया और लोगों से वोट देने की अपील की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here